हरिद्वार
Uttarakhand Politics: इन नव निर्वाचित सदस्यों ने थामा बीजेपी का दामन, कौन बनेगा जिला पंचायत अध्यक्ष..?
उत्तराखंड की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। हरिद्वार में पंचायत चुनाव में जहां बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। वहीं बीजेपी लगातार अपना खेमा बड़ा करने में जुटी है। कांग्रेस के नेता सहित कई नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। जिससे अब बीजेपी के ही जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के कयास तेज हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बसपा नेता नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्य टिकोला अंशुल चौधरी और टांडा बड़ेरा से निर्दलीय ज़िला पंचायत सदस्य नावेद आलम ने भाजपा की सदस्यता ली है। वहीं बताया जा रहा है कि निर्दलीय मुंडलाना सीट की सदस्य सविता सैनी पत्नी पवन सैनी और बसपा के प्रदेश सचिव अशोक चौधरी सहित अन्य कई लोगो ने भी भाजपा की सदस्यता ली है।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को भी झटका लगा हैं। कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव जीते सिर चांदी सीट से प्रत्याशी फरकीजा के पति हाजी भूरा ने भी कांग्रेस को अलविदा कहते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र, बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया है।
गौरतलब है कि हरिद्वार में जिला पंयायत सदस्यों के चुनाव का रिजल्ट आते ही कांग्रेस और बीजेपी अध्यक्ष के गुणा भाग में जुट गई है। हरिद्वार में जिला पंयायत सदस्यों की 44 सीटे है, जिसमें बीजेपी को 14, कांग्रेस को 8 और बसपा को भी 8 ही मिली है। बाकी सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं। हरिद्वार जिला पंयायत अध्यक्ष बनने के लिए 23 का आंकड़ा होना चाहिए। ऐसे में बीजेपी अपना खेमा बढ़ाने में जुट गई हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, यह रही भारत की टीम इलेवन…
Uttarakhand News: यहां तैयार हो रहा प्रदेश का पहला सिग्नेचर ब्रिज, ये होगा आकर्षण का केंद्र…
मालदेवता में शिव मंदिर के निकट कूड़े के लगे ढेर से स्थानीय निवासी एवं पर्यटक परेशान…
MP Chunav Results: मध्य प्रदेश रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत, शिवराज सिंह बोले- पीएम मोदी पर जनता का विश्वास
वैश्विक निवेश सम्मेलन के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को दिया आमंत्रण, इन योजनाओं की सौगात के लिए आभार जताया
