उत्तराखंड
मौसम अपडेटः उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी…
देहरादून: उत्तराखंड में जहां इन दिनों चटक धूप निकल रही है। तो वहीं एक बार फिर मौसम ने करवट लेना शुरू कर दी है। मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सुबह की शुरुआत ठिठुराने वाली ठंड के साथ हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बताए है। विभाग ने बारिश बर्फबारी ओलावृष्टि और बिजली गिरने तक का अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई जिलों में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 23 और 24 फरवरी को ओलावृष्टि और मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं का यलो अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं के बागेश्वर, पिथौरागढ़ और गढ़वाल में उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में बारिश बर्फबारी की संभावनाए हैं। इस दौरान 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। 24 फरवरी को मौसम उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना है। 25 फरवरी को भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
विभाग की माने तो राज्य में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की संभावना है। इसे देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है। पर्वतीय इलाकों में मौसम खराब होने के चलते विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
वित्तीय और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए EOU को मजबूत करें: मुख्य सचिव
2026 में प्रस्तावित नंदा देवी राजजात यात्रा के संबंध में मुख्य सचिव के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
हिमाचल में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के तौर-तरीकों का अध्ययन करेगा विशेषज्ञ दल
अर्बन कोऑपरेटिव बैंक क्षेत्र डिजिटल बदलाव के लिए तैयार, समावेशी विकास की ओर बढ़ता कदम
