उत्तराखंड
आरोप: क्वारन्टीन सेंटरों में प्रशासन का हाई वोल्टेज ड्रामा, मरीजों की हो रही अनदेखी, एक्सपायरी डेट का मिल रहा खाना
ऋषिकेश। हरीश रणाकोटी
प्रदेश सरकार एक तरफ कोरोनावायरस से निपटने के लिए जहां घर घर जाकर टेस्ट कर रही है ओर कोरोनावायरस को काबू में करने का प्रयास कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ कोरोनावायरस मरीजों को आइसोलेट करने के लिए बनाए गए कोविड सेंटर में भारी अव्यवस्था नजर आ रही है।
ताजा मामला थाना मुनि कि रेती के होटल ऋषिलोक का है। जहां कोरोनावायरस मरीज सरकार और प्रशासन से खफा है और यह नाराजगी आज सुबह तब देखने को मिली जब नाश्ता देने गई टीम से अधिकतर मरीजों ने खाना लेने से मना कर दिया और उनसे कहासुनी करने लगे।
मरीजों के उनके अनुसार एक कमरे में 6 व्यक्तियों को रखा गया है, साफ सफाई करने वाला कोई नहीं है, सैनेटाइजेशन ओर मास्क की भी उपलब्धता नहीं है,
मेडिकल स्टाफ कुछ लोगों का टेंप्रेचर चेक करके अपनी इतिश्री करते है, भोजन में दी जाने वाली रोटी भी कच्ची है ओर चाय बनाने के लिए दिया दूध भी एक्सपायर डेट का है। यह सब आरोप लगाते हुए मरीजों ने हंगामा काट दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया, लेकिन क्वारन्टीन सेंटरों में प्रशासन की लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है,
आये दिन इस तरह के हाई वोल्टेज ड्रामे अब आम बात हो गए हैं, वह भी तब जब प्रशासन मुस्तैदी से कोरोना से लड़ने और मरीज़ो की उचित देखभाल रखने के दावे ठोक रहा हो।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पत्रकारों और परिजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प, विशेषज्ञ डॉक्टरों की रही मौजूदगी
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन (सिविल एविएशन) की समीक्षा बैठक की गई
सितारगंज केंद्रीय कारागार के विस्तार के लिए 150.16 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
लैंड फ्रॉड मामलों को गंभीरता से ले अधिकारी, तेजी से करें वादों का निस्तारण – अपर आयुक्त
नंदा राजजात में यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नंबर किया जायेगा जारी
