उत्तराखंड
Job Update: बेरोजगार युवाओं के लिए यहां निकली बंपर भर्ती, जल्द ऐसे करें आवेदन, जानें डिटेल्स…

Job Update: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। रक्षा मंत्रालय के अधीन छावनी परिषदों में लंबे अंतराल के बाद ग्रुप सी- ग्रुप डी के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं। बताया जा रहा है कि इसके लिए मंत्रालय द्वारा गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत देश की सभी 62 छावनियों में चार चरणों में करीब पांच हजार पदों पर भर्ती होगी । जिसमें चरण में उत्तराखंड के लिए 97 पदों सहित 525 पदों पर भर्ती होगी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार युवा देश की 62 छावनियों में असिस्टेंट इंजीनियर, डॉक्टर, जूनियर इंजीनियर, सेनेटरी इंस्पेक्टर, लेडी मेडिकल अफसर, स्टेनो, इलेक्ट्रीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, कंप्यूटर प्रोग्रामर, जूनियर क्लर्क, कैशियर, फॉरेस्टर, फॉरेस्ट गार्ड, माली, असिस्टेंट टीचर, चौकीदार, लाइनमैन, फिटर, सफाईवाला, चपरासी आदि के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए युवा आवेदन कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि पहले चरण में 25 छावनियों के लिए 525 पदों पर भर्तियां निकालने के लिए रक्षा मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत उत्तराखंड की नौ छावनी परिषद में विभिन्न पद भरें जाएंगे। जिसमें अल्मोडा में 2, चकराता में 10, क्लेमेंटटाउन में 6, देहरादून में 36, लंढौर में 3, लैंसडौन में 14, नैनीताल में 7, रानीखेत में 9, रुड़की में 9 पदों पर भर्ती होगी। जिसके लिए प्रदेश की छावनी परिषद के अधिकारी विज्ञापन निकालने की तैयारी में जुट गए हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में कुल नौ छावनी परिषद हैं। इनमें कई वर्षों से स्थायी पदों के लिए नियुक्तियां नहीं हो रही थीं। बीच-बीच में जरूरत पड़ने पर संविदा पर कर्मचारियों को रखा गया। जबकि, बेरोजगार युवक लगातार स्थायी नियुक्ति की मांग कर रहे थे। अब रक्षा मंत्रालय ने चरणबद्ध तरीके से स्थायी नियुक्ति करने का निर्णय लिया है।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Tehri News: डीएम ने दिए किसानों के नवीन खतौनी का डाटाबेस तैयार करने के निर्देश, बनाया ये शेड्यूल…
Uttarakhand News: टिहरी झील में हाउस बोट, क्रूज फिक्स्ड, हॉट एयर बैलून के लिए सरकार बना रही ये प्लान…
Sarkari Naukri: 10वीं पास युवाओं के लिए यहां निकली भर्ती, हर माह 81000 रुपए कमाने का मौका…
Uttarakhand News: CM धामी ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश, इनके खिलाफ होगी निलंबन की कार्रवाई…
BREAKING: टिहरी से झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, BAMS फर्जी डिग्री से जुड़े खुले बड़े राज…
