नैनीताल
विधानसभा चुनावः उत्तराखंड में एक हजार रुपये लेकर चुनावी मैदान में उतरा छात्र, यहां से लड़ेगा चुनाव…


नैनीतालः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज है। 70 विधानसभा सीटों पर 750 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों में हल्द्वानी निवासी एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले 28 वर्षीय युवा दिव्यांशु वर्मा का नाम भी शामिल है। सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे दिव्यांशु गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है। दिव्यांशु ने नामांकन पत्र में 1 हजार रुपये नकदी और 2 लाख रुपये की चल-अचल सम्पत्ति का ब्योरा पेश किया है।

बता दें कि एमबी पीजी कॉलेज से बीए की पढ़ाई पूरी कर दिव्यांशु सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं। एनसीसी कैडेट रहे दिव्यांशु के पिता हल्द्वानी में ही नगर निगम की ओर से संचालित पेट्रोल पंप में काम करते हैं। जहां चुनाव में खड़े अन्य प्रत्याशियों के पास अच्छी खासी रकम है, वहीं दिव्यांशु ने नामांकन पत्र में 1 हजार रुपये नकदी और 2 लाख रुपये की चल-अचल सम्पत्ति का ब्योरा पेश किया है।
दिव्यांशु सिविल सर्विसेज की तैयारी में राजनीतिक विज्ञान और संसदीय प्रणाली का अध्ययन करते हुए उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़नी की ठानी। उनका कहना है कि सरकारें आईं है उन्होंने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया। इन सभी बिन्दुओं और कुछ नया करने का उद्देश्य बनाकर नामांकन करवाया है। चुनाव परिणाम क्या होगा इसकी उन्हें चिंता नहीं है। उनका मकसद बस युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करना है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
CM धामी की बड़ी पहल, राजस्व उप निरीक्षकों को दी मोटर साइकिले, मिलेगी ये सुविधा…
गर्व के पलः उत्तराखंड के मेजर प्रशांत भट्ट इस अवॉर्ड से होंगे सम्मानित, प्रदेश में खुशी की लहर…
Sarkari Naukri: देहरादून कैंटोनमेंट बोर्ड में जॉब करने का शानदार मौका, इन पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल्स…
Uttarakhand News: धामी सरकार इन्हें देने वाली है बड़ी सौगात, मिलेंगे 2-2 हज़ार रुपए, जानें योजना…
Uttarakhand Weather: फिर बिगड़ सकता है मौसम, इन दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट..
