नैनीताल
पहलः सीएम धामी ने रोजगार मेले में युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित…
हल्द्वानी: उत्तराखंड के युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में निरंतर प्रयास कर रहे है। आज (मंगलवार) को उन्होंने हल्द्वानी में रोजगार मेले में कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ये रोजगार मेला कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की ओर से लगाया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश के युवा उत्साही हैं। सभी के अंदर अनंत ऊर्जा है। पंडाल में बैठे युवाओं की ओर मुखातिब होते धामी ने कहा, आप लोग जीवन के जिस क्षेत्र में जाएंगे वहां नेतृत्व करेंगे।
बता दें कि पुष्कर सिह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डा. धनसिह रावत एवं संसदीय कार्य, शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने संयुक्त रूप से वृहद कौशल एवं सेवायोजन रोजगार मेले का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। रोजगार मेले में करीब एक हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। 35 कंपनियों पहुंची। इस दौरान सीएम ने रोजगार मेले में कंपनियों में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को बधाई दी। कहा कि वंचित लोग निराश न हों। अभी और मेले लगेंगे। धामी बोले, कार्यकाल संभालते ही मैंने तय किया था कि हर जिले में ऐसे मेले लगाए जाएंगे प्रदेश में संचालित कंपनियों से संपर्क किया गया है। लगातार रोजगार मेले लगाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार रोजगार के साथ स्वरोजगार को बढ़ाना देने की दिशा में प्रयासरत है। होम स्टे के क्षेत्र में 3700 पंजीकरण हो गए हैं। सरकार ने होम स्टे योजना में सब्सिडी बढ़ाई है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रोजगार मेले में स्वरोजगार की योजनाएं गिनाई। कहा कि प्रदेश के युवा राज्य की स्वरोजगारपरक योजनाओं से जुड़ें। पीएम के लोकल फोर वोलक का पालन करें। धामी ने कहा कि रोजगार व स्वरोजगार मिलाकर आगे बढऩे से ही बेरोजगारी को खत्म किया जा सकता है। सीएम धामी ने कहा रोजगार मेला केवल औपचारिक न हो। जिनको आज रोजगाए नहीं मिला उनको आगे रोजगार दिया जाए। विभागीय अधिकारी व कंपनियां मिलकर कैम्पस प्लेसमेंट का प्रयास करें। धामी ने कहा कंपनियों ने अनुरोध है कि ज्यादा लोगों को लें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी से महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की
सशक्त ग्राम पंचायतें ही बदल सकती हैं उत्तराखंड की तस्वीर
ऑपरेशन कालनेमि के तहत अभी तक 60 से अधिक छद्म वेष धारी गिरफ्तार
राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड में खेलों की नई उड़ान, सीएम धामी ने दिए लिगेसी प्लान पर तेज़ कार्यवाही के निर्देश
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
