देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हल्द्वानी में महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी में दो छात्राओं में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कॉलेज में हड़कप मच गया। वहीं आज (बुधवार) कोरोना के 17 नए मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. साथ ही उत्तराखंड में पांच कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिसमें देहरादून और नैनीताल में दो-दो और उधमसिंह नगर में एक कंटेनमेंट जोन शामिल है।
आपको बता दें कि बीते शनिवार को कॉलेज में छात्राओं , शिक्षकों और कर्मचारियों की सैंपलिंग की गई थी , जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को दी गई ,रिपोर्ट में दो छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई ,जिसके बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया , क्लासरूम समेत पूरे कॉलेज परिसर को सैनिटाइज करवा कर कॉलेज को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं आज बुधवार को अल्मोड़ा में 3, बागेश्वर में 1, चमोली में 2, देहरादून में 5, हरिद्वार में 4 और नैनीताल में 2 नये कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में अन्य जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है। वहीं, बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 192 हैं।