उत्तराखंड
Sarkari Naukari: उत्तराखंड में इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन, जानें डिटेल्स…
UKPSC Update: युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने युवाओं के लिए नई भर्ती निकाली है। ये भर्ती सेनेटरी इंस्पेक्टर के पदों पर निकली है। योग्य उम्मीदवार 28 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते है भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी…
मिली जानकारी के अनुसार आयोग ने सेनेटरी इंस्पेक्टर परीक्षा 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 65 सेनेटरी इंस्पेक्टर रिक्तियों को भरना है। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, योग्यता को सत्यापित करने के लिए दस्तावेज़ सत्यापन और पद के लिए शारीरिक और मानसिक उपयुक्तता सुनिश्चित करने के लिए एक मेडिकल फिटनेस परीक्षण शामिल है।
पात्रता मापदंड और शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को बी.एससी. पास होना चाहिए। भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से डिग्री और केंद्र या किसी राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से स्वच्छता/स्वच्छता/स्वच्छता निरीक्षक/स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक में कम से कम एक वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो 1 जुलाई 2023 को 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों को 172.30 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए 82.30 रुपये शुल्क है। तो वहीं PWD पर 22.30 रुपये है।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं।
- सेनेटरी इंस्पेक्टर परीक्षा 2023 के खिलाफ आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी से महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की
सशक्त ग्राम पंचायतें ही बदल सकती हैं उत्तराखंड की तस्वीर
ऑपरेशन कालनेमि के तहत अभी तक 60 से अधिक छद्म वेष धारी गिरफ्तार
राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड में खेलों की नई उड़ान, सीएम धामी ने दिए लिगेसी प्लान पर तेज़ कार्यवाही के निर्देश
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
