टिहरी गढ़वाल
टिहरी के देव रतूड़ी ने दुनिया में किया नाम रोशन, बेस्ट बिजनेस लीडर्स अवार्ड से सम्मानित…
टिहरीः देवभूमि उत्तराखंड के टिहरी का लाल देव रतूड़ी दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है। इन दिनों चाइना में एक जाना-माना नाम बन चुका है। देव रतूड़ी चीन में ना सिर्फ एक सफल होटल व्यवसायी हैं, बल्कि उन्होंने चीनी फिल्म और सीरियल में भी अपनी छाप छोड़ी है। चाइना के बेस्ट बिजनेस लीडर्स देव रतूड़ी को एक और सफलता हासिल हुई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार WCRC Internationl द्वारा देव रतूड़ी को ऐम्बर पैलेस चीन में सभी लेखा परीक्षकों, जूरी और संपादकीय द्वारा अंतिम मूल्यांकन के बाद खाद्य श्रृंखला क्षेत्र में लीडर ऑफ द ईयर – वर्ल्ड्स बेस्ट इमर्जिंग लीडर्स के रूप में चुना गया है। बताया जा रहा है कि टिहरी जिले के घनसाली के रहने वाले देव रतूड़ी ऐसे शख्स हैं जिनके नाम की धूम आजकल विदेशी धरती पर खूब गूंज रही है।
2005 में टिहरी के छोटे से गांव केमरसौड़ का लड़का चीन गया और आज 15 वर्ष बाद चीन में एक सफल होटल व्यवसायी के साथ-साथ शानदार अभिनेता के रूप में भी अपनी अलग पहचान बना चुका है। वैसे उनका पूरा नाम द्वारका प्रसाद रतूड़ी है, पर अब उन्हें लोग देव रतूड़ी के नाम से जानते हैं। देव ने सिर्फ 10वीं तक की पढ़ाई की है। कभी वो वेटर का काम करते थे। लेकिन अब देव दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ रहे है।
देव रतूड़ी चाइनीज फिल्मों के अलावा हॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं। देव की प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा राजकीय इंटर कालेज चमियाला से ही हुई । जबकि फिलहाल देव अक्साई चीन में निवासरत हैं। बताया जा रहा है कि देव को WCRCINT और मैल्कम मैकडॉनल्ड एकेडमी, ब्रांड इक्विटी रिसर्च, लीडरशिप और कंपनी इवैल्यूएशन स्टडीज में वैश्विक नेताओं द्वारा लीडर ऑफ द ईयर – वर्ल्ड्स बेस्ट इमर्जिंग लीडर्स के रूप में चुना गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, दिया ये संदेश…
Uttarakhand News: CM धामी ने 15 अगस्त पर गैरसैंण को दी बड़ी सौगात, की ये घोषणाएं…
Uttarakhand News: पंत विवि को मिले स्थाई कुलपति, इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी…
Independence Day 2022: सीएम धामी ने तिरंगा फहराकर गिनाई प्रदेश की उपलब्धियां, कही यह बात…
UKPSC Exam Update: इस भर्ती के लिए 20 अगस्त है आवेदन की लास्ट डेट, जानें कब होगा एग्जाम…
