टिहरी गढ़वाल
Tehri News: डीएम गहरवार ने इन काश्तकारों को किए 39 कृषि एवं आवासीय भूखण्ड आंवटित, देखें सूची…
Tehri News: पुनर्वास निदेशक/जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आज टिहरी बांध परियोजना के आर.एल. 835 मीटर के अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों के 30 पात्र काश्तकारों को लॉटरी के माध्यम से 39 कृषि एवं आवासीय भूखण्ड आंवटित किये गये।
कृषि एवं आवासीय भूखण्ड आंवटन की पूरी प्रक्रिया समस्त उपस्थित पात्र व्यक्तियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के समक्ष वीडियोग्राफी कर की गई। पुनर्वास निदेशक डॉ. गहरवार ने कहा कि जिन पात्र व्यक्तियों को कृषि एवं आवासीय भूखण्ड आंवटित हुए हैं, उनकी सूची तथा शेष अतिरिक्त की सूची को कल अखबार में प्रकाशित कर दिया जायेगा। इस मौके पर उनके द्वारा अवशेष भूखण्डों से भी अवगत कराया गया।
बहुउदेद्शीय हॉल निकट विकास भवन नई टिहरी में टिहरी बांध परियोजना के आर.एल. 835 मीटर के अन्तर्गत ग्राम मोटणा, बलडोगी, नकोट, उठड़, नन्दगांव, हडियाड़ी, पिपोला ढुंगमंदार, देवल/गैरोगीसेरा, जोगीयाणा, डोभ, कुलणा, पडागली, भल्डियाणा, सुनारगांव डिबनू सारजूला, कण्डारगांव, स्यंसू, बौंर के पात्र व्यक्तियों को लॉटरी के माध्यम से 08 पात्र व्यक्तियों को कृषि भूखण्ड, 13 पात्र व्यक्तियों को आवासीय भूखण्ड तथा 09 पात्र व्यक्तियों को कृषि एवं आवासीय भूखण्ड आंवटित किये गये। कृषि भूखण्ड घमण्डपुर रैनापुर ग्रांट रानीपोखरी देहरादून एवं केदारवाला देहरादून में आंवटित किये गये।
जबकि आवासीय भूखण्ड के पथरी भाग-2 आबादी संख्या 01 एवं 04 हरिद्वार, घमण्डपुर रैनापुर ग्रांट रानीपोखरी देहरादून, बंजारावाला देहरादून, श्यामपुर सी पशुलोक ऋषिकेश, फूलसैंणी देहरादून में आंवटित किये गये। इस मौके पर अधीक्षण अभियन्ता(पु.) सिंचाई कार्य (पुनर्वास) मण्डल ऋषिकेश आर.के. गुप्ता, अपर महाप्रबन्धक डीएचडीसी विजय सहगल, अधिशासी अभियन्ता, अवस्थापना पुनर्वास खण्ड नई टिहरी धीरेन्द्र सिंह नेगी सहित पात्र व्यक्ति मौजूद रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Uttarakhand News: प्रदेश के ये खिलाड़ी होंगे द्रोणाचार्य, खेल रत्न सहित इस अवॉर्ड से सम्मानित, देखें…
बरते सावधानीः उत्तराखंड में पैर पसार रहा ये वायरल, बच्चों पर दिख रहा ज्यादा असर, ऐसे करें बचाव…
प्रदेश के लिए सबसे बड़ा खतरा भूकंप, आपदा प्रबंधन के लिए होगा आधुनिक तकनीक का उपयोग…
Tehri News: तहसील दिवस पर इन समस्याओं का हुआ निदान, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश…
Uttarakhand News: सीएम धामी सख्त, टिहरी लोकसभा क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों को दिए ये निर्देश…
