टिहरी गढ़वाल
आफत: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ टूटा, रात से बंद, आवाजाही ठप,जानिए कंहा
नरेंद्रनगर। वाचस्पति रयाल
नरेंद्रनगर के पास कुमारखेड़ा में पहाड़ दरकने से सड़क पर भारी मात्रा में मलबा गिरने के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच 94) रात से बंद है,
मलवा इतनी भारी मात्रा में है कि कल शाम तक ही रोड खुलने के आसार नजर आ रहे हैं,
सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और ऑल वेदर रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी को मलवा हटाने के निर्देश दिए,
मलबा हटाने के लिए रात से ही जेसीबी मशीन लगाई गई थी, मगर रात के अंधेरे में पहाड़ी से निरंतर भारी बोल्डर्स व मलवा गिरते रहने के कारण,मलबा हटाने का काम बीच में ही रोकना पड़ा,
सुबह होते ही दोनों ओर से मलवा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई जा चुकी हैं;
भारी बोल्डरों सहित मलवा इतनी भारी मात्रा में है कि कल सायं तक ही रोड़ खुलने के आसार हैं,
उधर नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग जो एनएच के नीचे से गुजरता है, पर भी भारी मलबा गिरने के कारण अवरुद्ध हो गया है,
मुख्य राष्ट्रीय राज मार्ग बंद होने से छोटी गाड़ियों का रूट किन वाणी-राज महल- पीटीसी होते हुए डायवर्ट कर दिया गया है,
जबकि ट्रक जैसे वाहनों को ऋषिकेश भद्रकाली में ही रोक दिया गया है, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सामान से लदे ट्रकों की दोनों ओर लंबी कतारें लगी हुई हैं।
भारी सामान से लदे ट्रक रोड खुलने के बाद ही अपने गंतव्य को जा पाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट मैरियट रिजॉर्ट शुभारंभ किया…
इण्डियन मास्टरमाइंडस संस्था ने उत्तराखंड गुड गवर्नेंस अवॉर्ड्स 2025 कार्यक्रम का किया आयोजन
पिछले तीन वर्षों में उत्तराखण्ड में सेवा, सुशासन और विकास के स्थापित हुए हैं नये आयाम -मुख्यमंत्री
जिला प्रशासन ने शुरू की बुनियादी शिक्षा को डिजिटल बनाने की नवीन अभिनव पहल
तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने साझा की प्राथमिकताएं
