टिहरी गढ़वाल
दें बधाई: टिहरी का सपूत कोस्ट गार्ड में बनेंगा असिस्टेंट कमांडेंट, एक साल पहले पिता का हो गया था निधन, बेटे ने पाई देश में छठीं रैंक…


टिहरी के बेटे ने देश में प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। कंडीसौड़ गांव के नितिन गुसाईं का चयन इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के लिए हुआ हैं। एक साल पहले जहां नितिन के पिता का निधन हो गया था। वहीं पिता को खोने के बाद भी बेटे ने हिम्मत नहीं हारी। आज उन्होंने इंडियन कोस्ट गार्ड की परीक्षा में देश भर में छठवीं रैंक हासिल की है। जिसके बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। वहीं गांव में खुशी की लहर है।

मिली जानकारी के अनुसार नितिन गुसाई ने राजकीय इंटर कॉलेज छाम कंडीसौड़ से सातवीं की पढ़ाई की थी। इसके बाद अब आठवीं क्लास में देहरादून आ गए थे। उन्होंने 12वीं डीएवी इंटर कॉलेज डिफेंस कॉलोनी देहरादून से किया। नितिन ने हाईस्कूल से ही ठान लिया था कि, उन्होंने सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में सेलेक्ट होना है। इसी बेस की वह तैयारी करते रहे। उसके बाद डीडी डिग्री कालेज से पीसीएम ग्रुप से बीएससी परीक्षा पास की। तथा साथ – साथ सीडीएस और एसएसबी की तैयारी करते रहे। वह 1 दिन में 12 घंटे से अधिक तैयारी करते थे।
बताया जा रहा है कि सर्विस सिलेक्शन बोर्ड एसएसबी में वह सातवीं बार सफल हुए है। इस साल फरवरी में उन्होंने आईसीजी का चंडीगढ़ में रिटर्न दिया था. फिर उनकी सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा उनका स्क्रीनिंग टेस्ट जुलाई में गोवा में हुआ. उनका अगस्त में नोएडा में इंटरव्यू हुआ. फिर मेडिकल दिल्ली बेस अस्पताल में हुआ.चार स्टेप्स पार करने के बाद वह इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के लिए 14 दिसंबर को घोषित हुए परिणाम में चयनित हुए हैं.
बताया जा रहा है कि मेरिट में नितिन ने छठवी रैंक हासिल की है. वह 25 और 26 दिसंबर को इंडियन नेवल एकेडमी एझिमाला जिला कन्नूर केरल में ट्रेनिंग के लिये ज्वॉइन करेंगे. नितिन अपने भाई बहन के साथ सरस्वती विहार देहरादून में रहते हैं. जबकि उनकी मां कंडीसौड़ गांव में रहती हैं. उनके पिता पुलम सिंह गुसाईं का पिछले साल देहांत हो गया था. नितिन ने अपने पिता का सपना पूरा किया है। उनकी इस कामयाबी से जहां उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। वहीं थौलधार ब्लॉक के लोगों ने खुशी जताई है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Job Alert: उत्तराखंड में इन 1500 पदों पर भर्ती के लिए आज लास्ट डेट, जल्द करें आवेदन..
UKPSC Update:पटवारी भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड…
BREAKING: उत्तराखंड में 6ठीं से 11वीं तक के फाइनल एग्जाम की डेटशीट में बड़ा बदलाव, देखें टाइमटेबल…
Sports News: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, देहरादून में हो सकता है टीम इंडिया का मैच…!
BREAKING: उत्तराखंड को मिला देश में पहला स्थान, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किया पुरस्कृत…
