उत्तराखंड
Tehri News: खासपट्टी के छाम गांव में गुलदार की चहलकदमी, दो कुत्तों को बनाया निवाला, विभाग अलर्ट…


Tehri News: मणिकनाथ रेंज के अंतर्गत खास पट्टी के छाम गांव में फिर से गुलदार की दहशत और चहलकदमी शुरू हो गई है। गुलदार बीती देर शाम घर की आंगन में बैठे दो कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है। जिससे वह विभाग हरकत में आ गया है। विभाग की पेट्रोलिंग यूनिट क्षेत्र में पहुंचने की तैयारी में है।

आपको बता दें कि बीते वर्ष इसी दौरान एक गुलदार ने दुरोगी और छाम गांव में आतंक मचा कर गांव क्षेत्र में दो महिलाओं को मौत के मुंह मे पहुंचा दिया। जबकि एक महिला को गंभीर घायल कर दिया था। गुलदार की दहशत से पूरे क्षेत्र में लॉक डाउन जैसी स्थिति बन गई थी।
काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की एक्सपर्ट टीम ने रेंजर देवेंद्र पुंडीर की अगुवाई में गुलदार को शूट कर दिया, तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लेकिन फिर से इस बरसात के सीजन में गुलदार की चहलकदमी बढ़ गई है। हालांकि अभी तक गुलदार ने सिर्फ मवेशियों पर ही हमला किया है। लेकिन बीते वर्ष की दास्तान को देखते हुए वन विभाग रेंजर देवेंद्र सिंह पुंडीर की टीम पूरी मुस्तैद हो गई है। रेंजर ने बताया कि गांव में पेट्रोलिंग की तैयारी की जा रही है।
नहीं उठा रहे विधायक फोन-
वहीं ग्रामीणों के सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी से संपर्क किये जाने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने काल रिसीव करने की जहमत तक नही उठाई। जबकि पूर्व विधायक एवम प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए वह सजग है एवम शीघ्र वन विभाग के उच्चाधिकारियों से संपर्क कर गुलदार की दहशत से ग्रामीणों को उभारा जाएगा,ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Dehradun News: “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम में CM धामी ने किया प्रतिभाग, इन्होंने सौंपा 20 लाख का चेक…
Uttarakhand News: टिहरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री महाराज ने अधिकारियों की लगाई जमकर क्लास, दिए ये निर्देश…
Tehri News: टिहरी को मिली करोड़ो की सौगात, इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास, जानें इनके बारे में…
BREAKING: अखिलेश यादव के काफिले के साथ बड़ा हादसा, छह गाड़ियों में हुई भीषण टक्कर, कई गंभीर घायल…
Uttarakhand News: सरकारी नौकरी में इन्हें मिल सकता है 10 प्रतिशत आरक्षण, धामी सरकार लाने जा रही है अध्यादेश…
