उधम सिंह नगर
Big News: उत्तराखंड में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, एक असमान मे घूमता रहा तो दूसरा जमीन पर रेंगता रहा…
काशीपुरः उत्तराखंड से बड़ी खबर काशीपुर से आ रही है। यहां सेना के हेलिकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। ये लैंडिंग कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ग्राम ढकिया नंबर दो में एक खेत में हुई है। इस दौरान एक हेलीकॉप्टर खेत में उतारा गया। जबकि, दूसरा हेलीकॉप्टर काफी देर तक ऊपर मंडराता रहा। हेलिकाप्टर को आता देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। खेतों में हेलीकाप्टर की लैंडिंग का पता चलते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जब हेलिकाप्टर नीचे उतर रहा था तो लोग इधर उधर भागते हुए नजर आए।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शुक्रवार दोपहर को सेना का हेलीकाप्टर काशीपुर के गांव ढकिया के ऊपर से निकल रहा था, लेकिन गांव के पास आते ही वह नीचे की तरफ आने लगा और खेतों की तरफ चला गया। हेलीकाप्टर को नीचे आता देखकर ग्रामीण एक बार तो घबरा गए, लेकिन थोड़ी ही देर के बाद हेलीकाप्टर ने गांव से कुछ दूरी पर गांव के खेत में हेलीकाप्टर उतर गया। इसमें हेलीकाप्टर में सवार सेना के वान नीचे उतरे तो लोगों ने राहत की सांस ली। कुछ देर रुकने के बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी है।
गौरतलब है कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल गगरेट के आकाश से गुजर रहे सेना के एक चॉपर में तकनीकी खराबी आने के चलते उसकी नकडोह गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक चॉपर के लैंड कर जाने से स्थानीय लोग भी हैरान हो गए। पहले तो किसी के समझ नहीं आया कि माजरा क्या है। लेकिन चॉपर में से उतरे पायलट सहित तीन सेना के जवानों को देखकर पता चला कि चॉपर सेना का है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें