उत्तराखंड
Uttarakhand News: अंकिता भंडारी के गांव उनके परिजनों से मिलने पहुंचे सीएम धामी, कही ये बात…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की हत्या से जहां प्रदेश में रोष है वहीं आज सीएम धामी और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पौड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीकोट में अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने अंकिता के परिजनों को भरोसा दिलाया कि पूरी सरकार उनके साथ खड़ी है। मामले में फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई कराते हुए अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अंकिता भंडारी का घर पौड़ी जिले के डोभ श्रीकोट गांव में है। शुक्रवार को अचानक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अंकिता के घर पहुंचे और अंकिता के माता-पिता से बातचीत की। यहां सीएम ने स्वजनों की ढांढस बंधाते हुए कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
इस दौरान सीएम धामी ने अंकिता के परिजनों को सहायता राशि का चेक भी सौंपा। उन्होंने कहा कि पूरा राज्य अंकिता के परिवार के साथ है। उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। जांच में जिन भी लोगों की भूमिका संदेह के दायरे में है। उन पर भी कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम धामी ने कहा कि मामले की जांच को डीआइजी पी रेणुका देवी के नेतृत्व में एक एसआइटी टीम गठित की गई है, जिसने अपनी जांच प्रारंभ कर दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में इस तरह के जघन्य अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। हम पूरी कोशिश करेंगे कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
टिहरी में मिलेगा गोवा का लुत्फ, रोमांच के शौकीनों को यहां शुरू होगी फ्लाईबोर्ड और क्रूज बोट…
BREAKING: देहरादून में यहां अगले दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश…
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां पूरी, 08 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 09 दिसम्बर को गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शिरकत…
ब्रेकिंग : देहरादून पुलिस ने विक्रम और ई-रिक्शा वाहनों के लिए जारी किया यातायात डायवर्ट प्लान…
BREAKING: उत्तराखंड में कल बंद रहेगा सचिवालय, ये आदेश हुआ जारी, जानें…
