उत्तराखंड
Uttarakhand News: प्रदेश में जल्द लागू होगी ‘वन स्टेट-वन रॉयल्टी’ की पॉलिसी, जानें इसके बारे में…
Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार राज्य के लिए कई बड़े कदम उठा रही है। अब इसी कड़ी में राज्य की आय के प्रमुख स्रोतों में से एक, खनन की रॉयल्टी दरों में एकरूपता लाने की तैयारी की जी रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में जल्द ही वन स्टेट, वन रॉयल्टी नीति लागू की जाएगी। शासन के निर्देश पर वन विकास निगम ने इसका प्रस्ताव तैयार कर सौंप दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के क्रम में आरक्षित वन क्षेत्रों में उपखनिज का चुगान (खनन) वन विभाग की ओर से वन विकास निगम को सौंपा गया है। इसके अलावा राजस्व क्षेत्र की नदियों में खनन विभाग की देखरेख में खनन होता है। वहीं, शासन-प्रशासन की अनुमति के बाद निजी पट्टों पर भी खनन किया जाता है। खास बात यह कि तीनों तरह के खनन में रॉयल्टी की दरें भिन्न-भिन्न हैं। ऐसे में अब खनन को लेकर सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है।
बताया जा रहा है कि वन विकास निगम की ओर से आरक्षित वन क्षेत्रों की विभिन्न नदियों में आरबीएम की दरें 20 से 25 रुपये प्रति कुंतल तय हैं। जबकि राजस्व और निजी खनन पट्टों में यह दरें 15 से 18 रुपये तय हैं। नई दरें क्या होंगी, इस पर शासन में होनी वाली अंतिम बैठक में फैसला लिया जाएगा। माना जा रहा है कि रायॅल्टी की दरें एक समान लागू होने से जहां अवैध खनन के मामलों में कमी आएगी, वहीं निर्माण सामग्री सस्ती होने से लोगों को घर इत्यादि बनाने में राहत मिलेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Uttarakhand News: अब नक्शा पास कराने के लिए नहीं काटने पड़ेगे चक्कर, शुरू हुई नई प्रक्रिया, जानें…
इन स्पोर्ट्स कॉलेज में कराना है बच्चों का एडमिशन, तो पढ़ लें ये खबर, कक्षा 6 में ऐसे मिलेगा दाखिला…
BREAKING: सीएम धामी कल जाएंगे दिल्ली, पीएम मोदी से मुलाकात कर इन मुद्दों पर करेंगे बात…
Uttarakhand News: CM धामी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश, डिप्लोमा कोर्स को लेकर कहीं ये बात…
Uttarakhand News: एसएसपी का बड़ा फैसला, इन पुलिसकर्मियों के तबादलों पर लगाई रोक…
