उत्तराखंड
Weather Update: देहरादून , टिहरी सहित सात जिलों में अगले 48 घंटे भारी, विभाग ने किया बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी…
Weather Update: उत्तराखंड में आज से एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अगले दो दिन भारी बताए है। देहरादून सहित सात जिलों में 24 से 26 जनवरी तक प्रदेश में वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। 30 जनवरी तक मौसम में बदलाव में की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून स्थित मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर के कई इलाकों में बारिश एवं उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी के आसार है। जबकि वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, हरिद्वार में ओलावृष्टि एवं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सभी जिलों के डीएम ने से सभी अधिकारी बारिश और बर्फबारी के प्रति अलर्ट रहते हुए क्षेत्र में तैनात सभी अधीनस्थ कार्मिकों को भी अलर्ट रखें। डीएम ने लोनिवि अधिकारियों से भूस्खलन से संवेदनशील सड़कों पर उक्त अवधि में जेसीबी एवं गैंग कार्मिकों की तैनाती चौबीस घंटे करने को कहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
देहरादून, बागेश्वर के साथ इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
जिलाधिकारी ने सुमन दिवस मनाए जाने को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा
ग्रामोत्थान परियोजना से प्रदेश के 10 हजार से अधिक परिवारों की आजीविका को मिला सहारा
मुख्यमंत्री धामी से महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की
सशक्त ग्राम पंचायतें ही बदल सकती हैं उत्तराखंड की तस्वीर
