उत्तराखंड
सौगात: टीएचडीसी ने भिलंगना ब्लाक को दी सचल स्वास्थ सेवा की सौगात…
दीपक श्रीयाल। घनसाली। विकासखंड भिलंगना के सुदूरवर्ती गांव दोणी में सेवा टीएचडीसी के माध्यम से रूरल एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से सचल चिकित्सा वाहन के माध्यम से स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन ब्लाक प्रमुख वसुमति घणाता एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य विमला नेगी द्वारा किया गया तथा वाहन को हरी झंडी दिखाकर अन्य क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। मंगलवार को पट्टी ग्यारहगांव के ग्राम पंचायत दोणी में सेवा टीएचडीसी के सहयोग से रूरल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा सचल चिकित्सा वाहन के माध्यम से स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया जिसमें है गांव के 7 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयाँ वितरित की गई साथ ही कुछ लोगों की प्रारंभिक जांच से भी की गई सचल चिकित्सा वाहन के माध्यम से स्वास्थ्य कैम्प का उद्घाटन करते हुए ब्लाक प्रमुख वसुमति घणाता सदस्य क्षेत्र पंचायत विमला नेगी वरिष्ठ महाप्रबंधक सेवा टीएचडीसी एके वर्मा ने कहा कि गांव में इस प्रकार की कैंप लगने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलता है और इस कार्य को सेवा टीएसडीसी बखूबी निभा रही है उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इस प्रकार के स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से लाभ लेना चाहिए उन्होंने कहा कि यह सचल चिकित्सा वाहन विकासखंड भिलंगना के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करेगा जिससे लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके स्वास्थ्य कैंप में पहुंचे न्यूरो सर्जन डॉ. राहुल अवस्थी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बड़ी कठिनाइयों के साथ जीवन यापन करना पड़ता है और उसी कारण अक्सर लोग 40 या 45 वर्ष के बाद विभिन्न बीमारियों से पीड़ित होते हैं जिनका इलाज समय पर किया जाना जरूरी है उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य कार्ड बनाने की भी अपील की है। जिसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर अन्य क्षेत्रों के लिए रवाना किया है।इस अवसर पर कैंप के कोऑर्डिनेटर सत्यप्रकाश पूर्व ब्लॉक प्रमुख धनीलाल शाह डा0 पवन कुमाईं डा0 प्रकाश चंद्र सूबेदार मेजर (अ0 प्रा0) उमराव सिंह रावत बीरबल सिंह बिष्ट प्रधान मानवेंद्र सिंह राणा त्रेपन सिंह नेगी बिन्दर सिंह रावत आनंद नेगी कृष्णचन्द्र अजय कुमार विकास चंद्र विक्रम कुंवर सरोप मेहरा,दिनेश ने गी, भगवान सिंह कुंवर, कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें