उत्तराखंड
ब्रेकिंग: उत्तराखंड में कोरोना का बड़ा धमाका, आज मिले 1109 नए कोरोना पॉज़िटिव, पढ़िए पूरी खबर…
देहरादून: उत्तराखंड में एक फिर से कोरोना का खतरा बढ़ गया है। जहाँ प्रदेश सरकार बढ़ते मामलों को लेकर कड़ी निगरानी और सक्रियता से काम कर रही है। वहीं कुछ लोग इन नियमो को अनदेखा भी कर रहे हैं। अगर यहीं हाल रहा तो प्रदेश में पिछले साल जैसे हालात बन सकती है। यदि कोरोना को लेकर लोग गंभीर नहीं हुए तो हालात फिर से बिगड़ सकते है। कुछ लोगों की लापरवाही के लिए आए दिन कोरोना के आंकड़े में इजाफा हो रहा है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। बुधवार को प्रदेश में 1109 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं, मरीजों की संख्या अब 104711 के पास पहुंच गई है। आज 88 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं बुधवार को प्रदेश में 05 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट के अनुसार, आज सबसे ज्यादा देहरादून में जहां 509 मरीज मिले हरिद्वार में 308 नैनीताल में 113 पौड़ी गढ़वाल में 57 रुद्रप्रयाग में 10 टिहरी गढ़वाल में 19 उधम सिंह नगर में 84 चंपावत में 05 चमोली में 01 अल्मोड़ा में 03 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब मरीजों की संख्या 104711 पहुंच गई है।
बता दें कि अब तक प्रदेश में 96735 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, 4526 एक्टिव केस हैं। जबकि 1741 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में मरीजों की डबलिंग दर बढ़ गयी है। जबकि, 92.38 फीसदी रिकवरी दर है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें