नैनीताल
हादसा: बोलेरो खाई में गिरी, काल के गाल में गए माँ और पुत्र, क्षेत्र में कोहराम…
हल्द्वानी: रविवार का दिन कुमांऊ मंडल के लिए हादसे का दिन रहा। यंहा हल्द्वानी से गौनियारों गांव जा रही एक बोलेरे गाड़ी अनियंत्रित होकर डालकन्या के पास गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हुआ यूं कि रविवार शाम हल्द्वानी से गौनियारों जा रही बोलेरो डालकन्या के पास खाई में गिर गई। सूचना पर स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने हादसे में घायलों को अस्पताल में पुलिस की मदद से भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक हादसे में गोमती देवी (29) पत्नी त्रिलोक सिंह, बेटे गौरव सिंह (5) निवासी अमोड़ी चंपावत और चालक महेश राम (38) निवासी गौनियारों की मौत हो गई। जबकि त्रिलोक सिंह, राजदीप सिंह (6) पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी अमोड़ी चंपावत, मोहन सिंह, हयात सिंह मटियाली, महिपाल आर्या, विनोद निवासी गौनियारों और जगदीश आर्या निवासी ल्वाड़-डोबा घायल हो गए। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे में मृत महिला और बच्चा मां बेटे हैं। जबकि मृत पुरुष वाहन चालक बताया जा रहा है। उधर, महिला का पति और एक बेटा घायल बताया जा रहा है, जिनका उपचार चल रहा है। मां बेटे की मौत से कोहराम- बोलेरो में सवार गोमती देवी और उसके पांच साल के बेटे की हादसे में मौत हो गई। जबकि बड़ा पुत्र और उसके पिता घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि परिवार पंजाब से ल्वाड़ डोबा अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था और मां बेटे को काल का ग्रास लील गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एयरफोर्स करेगी चिन्यालीसौड़, गौचर हवाई पट्टियों का संचालन
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
प्रदेश में पर्यावरण विभाग होगा कार्बन क्रेडिट के लिए नोडल विभागः मुख्य सचिव
राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में पूर्व छात्र रहे आईपीएस सुरजीत सिंह पंवार सम्मानित
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
