नैनीताल
उपलब्धि: ओलंपिक में उत्तराखंड की बेटी के तैयार किए परिधान पहन रहे खिलाड़ी, ऐसे हुए है तैयार…
हल्द्वानी; ओलंपिक में देश की बेटियों का डंका बज रहा है। बेटियां अपने प्रदर्शन से इतिहास रच रही है। इस बीच हम आपको एक और बड़ी बात बताने जा रहे है।आपको जानकर हैरानी होगी। दुनिया की मशहूर खेल स्पर्धा ओलंपिक में उत्तराखंड की बेटी के डिजाइन किए हुए परिधान खिलाड़ी पहन रहे है। खिलाडियों की ड्रेस हल्द्वानी की इदित्री गोयल ने तैयार की है। उन्होंने अपने हुनर और कड़ी मेहनत के दम पर इस मुकाम को पाया है।
आपको बता दें कि इदित्री ने भारतीय ओलंपिक संघ में आवेदन किया था। जिसके बाद उनके प्रोफाइल को देखते हुए भारतीय ओलंपिक संघ ने उनके आवदेन को स्वीकार कर लिया और उन्हें डिजायन कंसलटेंट बनाया गया। वह भारतीय ओलंपिक संघ की उत्तराखंड से एकमात्र फैशन डिजायन कंसलटेंट हैं।डिजायनिंग के लिए ओलंपिक संघ की तय गाइडलाइन के नियम कड़े थे और कम समय में नियमों के तहत डिजायन प्रस्तुत करने थे, इसके लिए इदित्री ने कड़ी मेहनत की। जिसके बाद तीन से चार महीने में काफी डिजायन बनाए, उसमें से एक डियाइन संघ को पसंद आ गया। परिधानों को उन्होंने भारत की संस्कृति, परंपरा और सौंदर्य को ध्यान में रखते हुए डिजायन किया था।
गौरतलब है कि इदित्री वैशाली कॉलोनी में रहती है। उन्होंने इंटर तक निर्मला कान्वेंट हल्द्वानी से पढ़ाई की। वह हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टॉपर रहीं। इसके बाद उन्होंने मिरेंडा हाउस दिल्ली से बीए स्नातक किया है। इदित्री ने फैशन में कॅरियर बनाने की ठानी और इस चाहत के चलते वह मिलान (इटली) चलीं गईं, जहां फैशन और लग्जरी ब्रांड में पढ़ाई की। 2016 से 2018 तक उन्होंने भारत में प्रसिद्ध और अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजायनर के साथ काम सीखा। 2018 से 2020 तक उन्होंने दिल्ली में रहकर ही लड़कियों के कपड़ों को लेकर माइल्ड वाइल्ड क्लोथिंग ब्रांड बनाया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें