देश
Bollywood: 46 साल बाद बेलबॉटम ने आंधी की दिलाई याद, इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आईं लारा दत्ता…
आज बात करते हैं बॉलीवुड की। आइए देखते हैं फिल्मनगरी में क्या चल रहा है। पिछले लगभग डेढ़ वर्षों से कोविड-19 महामारी की वजह से फिल्म उद्योग और सिनेमाघर से लेकर सिने मल्टीप्लेक्स जबरदस्त प्रभावित रहे हैं। अब कुछ दिनों से देश के कई शहरों में सिनेमाघरों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है। इसके बाद सिनेमा वितरकों, निर्माता-निर्देशकों, फिल्म कलाकारों के साथ इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के चेहरों पर ‘मुस्कान’ छाई है। कई फिल्में ऐसी हैं जो सिनेमाघरों-मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित होने के लिए तैयार हैं । इनमें से अजय देवगन की ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ और अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी और ‘बेलबॉटम’ रिलीज होने को तैयार हैं। फिल्म के प्रशंसकों को भी इन फिल्मों का इंतजार है। लेकिन इन दिनों सबसे चर्चा में है फिल्म बेलबॉटम है। आज बात करेंगे इसी फिल्म को लेकर। बेलबॉटम का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
46 साल बाद यह फिल्म एक बार फिर अभिनेत्री लारा दत्ता के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी निभाए गए किरदार को लेकर चर्चा में है । बात को आगे बढ़ाने से पहले लारा दत्ता के बारे में जान लेते हैं। बता दें कि उन्होंने वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘अंदाज’ से कदम रखने वाली लारा ने कई सफल फिल्मों में काम किया है। मस्ती, नो एंट्री, काल, भागम भाग, पार्टनर, हाउसफुल, और चलो दिल्ली आदि उनकी फिल्में हिट रही हैं। उसके बाद लारा ने भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति से विवाह करके फिल्म लाइन से दूरी बना ली थी। अब लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर बेलबॉटम में वह नए रोल में नजर आने वाली हैं। लारा बेलबॉटम में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगीं।
इसी महीने 19 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म में भारतीय जासूस बने अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी अहम किरदारों में हैं। ट्रेलर में कसी हुई कहानी और अक्षय के अंदाज ने तो सबको इम्प्रेस किया ही है लेकिन लारा दत्ता ने सबको ‘चौंका’ दिया है। लेकिन लारा के लिए इंदिरा गांधी का किरदार निभाना आसान नहीं था इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। यहां हम आपको बता दें कि 1975 में गुलजार निर्देशित फिल्म ‘आंधी’ आई थी जिसमें बांग्ला और हिंदी फिल्मों की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सुचित्रा सेन ने इंदिरा गांधी का रोल निभाया था। फिल्म में महान अभिनेता संजीव कुमार भी थे। यह वही दौर था जब देश इमरजेंसी (आपातकाल) की जंजीरों में जकड़ा हुआ था । उस समय फिल्म आंधी में सुचित्रा के निभाए गए इंदिरा गांधी का किरदार देश की राजनीति में सुर्खियों में रहा ।
बेलबॉटम में इंदिरा गांधी का किरदार निभाना लारा के लिए आसान नहीं था–
अभिनेत्री लारा दत्ता के लिए फिल्म बेलबॉटम में इंदिरा गांधी का किरदार निभाना आसान नहीं था। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर लारा ने बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला। लारा ने कहा कि उन्हें एक फोन कॉल आया और कहा गया कि उन्हें इंदिरा गांधी का रोल प्ले करना है। लारा ने बताया कि उन्होंने स्क्रिप्ट सुने बिना ही हां कर दी थी। उन्होंने कहा कि इस रोल के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। गौरतलब है कि बेलबॉटम फिल्म 1984 में हुए प्लेन हाईजैक की एक असल घटना पर आधारित है। लगातार पांचवें हाईजैक के बाद भारत सरकार ने रॉ के इस ऑपरेशन के लिए एक खूफिया जासूस को हायर किया था जिसका कोड नाम बेलबॉटम था। इन हाइजैक में लगभग 210 यात्रियों को बंदी बनाया गया था।
फिल्म में वाणी कपूर ने अक्षय की पत्नी का रोल निभाया है जबकि हुमा कुरैशी, दुबई के एक सपोर्ट ग्रुप का हिस्सा बनी हैं जो इस ऑपरेशन में भारत का साथ देती हैं। इस फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है जबकि फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनीश आडवाणी, निखिल आडवाणी और मधू भोजवानी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। सोशल मीडिया में इस फिल्म का ट्रेलर वायरल हो रहा है। प्रशंसक एक बार फिर अपनी फेवरेट अभिनेत्री लारा दत्ता को लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं । इस फिल्म के लिए दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। साथ ही फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार भी इस फिल्म की सफलता के लिए उम्मीद लगाए हुए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें