उत्तराखंड
BIG BREAKING: हाईकोर्ट के जवाब तलब के बाद, शिक्षा मंत्री का बयान, बन्द हो सकते हैं स्कूल…
देहरादून। भले ही उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम हो गया हो, लेकिन तीसरी लहर की आहट के चलते शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का बयान सामने आया है। सरकार स्कूल बंद भी कर सकती है। हालांकि अभी ऐसी कोई प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है। दरअसल कोरोना के कहर के कम होने के बाद सरकार ने कैबिनेट में फैसला लिया कि 2 अगस्त से कक्षा 9 से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाएं। 2 अगस्त को स्कूल खुले भी लेकिन बच्चों की संख्या कम रही।
कई अभिभावकों ने कोरोना के डर के कारण बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। वहीं दूसरी ओर नैनीताल हाईकोर्ट में सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की गई। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। अब सरकार को 18 अगस्त को हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल करना है। इसी बीच शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि कोर्ट में जिन मामलों पर जवाब मांगा है सरकार उनका जवाब कोर्ट में देगी। हाई कोर्ट का जो भी फैसला होगा सरकार उसका सम्मान करेगी। वंही तीसरी लहर की आहट को देखते हुए सरकार स्कूल भी बंद कर सकती है।
शिक्षा मंत्री का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए तीसरी लहर की आहट को देखते हुए ही सरकार स्कूलों को बंद भी कर सकती है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वैज्ञानिकों ने तीसरी लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है और इसको देखते हुए बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार स्कूल बंद कर सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें