उत्तराखंड
BIG BREAKING: गोदियाल के बाद अब पूर्व सीएम हरीश रावत का Twitter अकाउंट ब्लॉक, बताई ये वजह…
देहरादूनः उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का ट्विटर अकाउंट भी ब्लॉक हो गया है। इस बात की जानकारी खुद हरीश रावत ने फेसबुक पर दी है। हरदा का ट्वीटर ब्लॉक होने से की वजह मैं भी Rahul हूं मुहीम बताई जा रही है। वहीं राजनीतिक गलियारों में भी ये खबर चर्चा का विषय बन गई है।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीटर अकॉउंट ब्लॉक होने की जानकारी देते हुए पोस्ट करते हुए कहा है कि -लोकतंत्र में मुझे चुप कराने की कोशिश की जा रही है। मैंने एक मुहिम के तहत #मैं_भी_Rahul हूं को लेकर एक दलित परिवार का जिक्र करते हुये एक ट्वीट किया था, Twitter इंडिया ने मेरा #Twitter अकाउंट – http://www.twitter.com/harishrawatcmuk ब्लॉक्ड कर दिया है, इस शर्त के साथ कि आप #मैं_भी_राहुल वाले ट्वीट को डिलीट कीजिये और अपना अकाउंट चालू करिये।
आपको बता दें कि हरदा ने लिखा कि Rahul Gandhi ने एक दलित पीड़ित परिवार से मिलने गये, उनके दु:ख को बांटने गये जो सत्ता पक्ष के लोगों भाया नहीं। क्योंकि लाखों लोगों ने राहुल जी द्वारा परिवार का जिक्र करते हुये ट्विटर में एक #Tweet किया, #जनता ने अपना रोष व्यक्त किया, अपनी आवाज उठाई, कुछ लोगों ने ऑनलाइन उठाई, कुछ लोगों ने ऑफलाइन उठाई जो लोकतंत्र में सबका अधिकार है। अभी 3 दिन बाद 15 अगस्त को भारत का #स्वतंत्रता_दिवस आ रहा है, यह भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है। सन् 1947 में इसी दिन भारत के निवासियों ने #ब्रिटिश_शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। लेकिन यहां हमारा अधिकार छीना जा रहा है, अभिव्यक्ति की आजादी क्यों छीनी जा रही है? #पत्रकार_बंधुओं को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि वो हमारे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं, इस बात को प्रमुखता से उठाएं, क्या लोकतंत्र में किसी पीड़ित से मिलना, उसकी आवाज बनना पाप है? वहीं अब ये देखना होगा कि इस मामले अब साइबर सेल की क्या प्रतिक्रिया होगी। क्या हरदा अपना ट्वीट हटाएंगे। या कुछ और होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
