देहरादून
BIG BREAKING: मसूरी में बुजुर्ग महिला छत से लगा रही थी छलांग, अचानक पहुंची पुलिस, फिर…
मसूरीः उत्तराखंड पहाड़ों की रानी मसूरी से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जी हां पहाड़ों की रानी मसूरी शहर के झूलाघर के समीप एक बुजुर्ग महिला आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी। मसूरी के झूलाघर के पास स्थानीय निवासी विपिन गुनसोला ने 76 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला को गढ़वाल टूरिज्म कार्यालय के छत की रेलिंग से कूदने का प्रयास करते हुए देखा। तभी युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बुजुर्ग महिला को पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से समझा-बुझाकर अपने साथ थाने ले गई, और जानकारी हासिल की।
पुलिस ने बताया कि काफी प्रयासों के बाद वृद्ध महिला ने अपना नाम और निवासी दिल्ली बताया। जानकारी की तो पता चला कि बुजुर्ग महिला के परिजनों द्वारा चौकी धारा कोतवाली नगर में महिला के गुमशुदा होने की सूचना दी गई थी। धारा चौकी से महिला के परिजनों के नाम पते व फोन नंबर प्राप्त कर संपर्क किया गया। साथ ही महिला के बारे में सही–सही जानकारी ली गई। हालांकि फिर भी महिला के बताये नाम पते में सन्देह होने पर मसूरी पुलिस ने सिटी कन्ट्रोल, डेल्टा कन्ट्रोल रुम के माध्मय से महिला की फोटो जनपद के अन्य थानों को सर्कुलेट की। महिला के बारे में सही–सही जानकारी की गयी तो महिला का नाम प्रमिला अरोड़ा पत्नी स्वनरेश अरोड़ा उम्र 76 वर्ष नि 28 टैगौर विला निकट नटराज सिनेमा चकरौता रोड़ देहरादून होना पाया गया जो कि घर से बिना बताये कहीं चली गयी थी।
महिला मानसिक रुप से अस्वस्थ थी जो कि अपनी आत्महत्या करना चाहती थी। बुजुर्ग महिला कूदने के लिये किसी खाई की तलाश कर रही थी। साथ में एक सुसाईड नोट भी रखा था, पुलिस की सूझबूझ से समय रहते बुजुर्ग महिला को आत्महत्या करने से रोका गया। पुलिस ने बताया कि जानकारी कर उसके बेटों निवासी टैगोर विला नटराज सिनेमा चकराता रोड को थाने बुलाकर महिला को उनके सुपुर्द कर कर दिया गया है। वहीं परिजनों ने मसूरी पुलिस की तत्परता की भरी-पूरी प्रशंसा की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
