देहरादून
राजनीति: पहाड़न को टिप्पणी करी तो छोड़ने वाली नहीं, मंत्री की एक्स CM को दो टूक…
देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में इन दिनों कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत सुर्खियों में है। दोनो के बीच छिड़ी जुबानी जंग गरमाती नजर आ रही है। हरदा के पोस्ट पर अब रेखा आर्य ने हमला बोल दिया है। रेखा ने हरदा को मरखूली बल्द बताते हुए चेतावनी तक दे डाली है। रेखा ने लिखा है कि वह समझ सकती हैं कि एक ओर बुढ़ापा और दूसरी और मुख्यमंत्री की कुर्सी को देखकर उनकी क्या हालत हो रही है। साथ ही उन्होंने लिखा पहाड़न को छेड़ोगे तो मैं छोड़ूंगी नहीं।
बता दें कि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने इंटरनेट मीडिया में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को निशाने पर लेते हुए लिखा, ‘मरखूली बल्द (मारने वाला बैल) पीछे से वार करने की प्रवृति नहीं छोड़ता। दाज्यू यदि तुम पहाड़ की बेटी को छेड़ोगे, तो वह जवाब देने पर मजबूर होगी। एक स्त्री, जो तुम्हारी बेटी के समान है, उसे उज्याडू बकरी (खेत उजाडऩे वाली बकरी) जैसे शब्द से सुशोभित किया तो इसका जवाब जरूर मिलेगा।’. रेखा आर्य ने कहा मैं जानती हूं इस बार आप पर दोहरी मार पड़ रही है। एक ओर बुढ़ापे और दूसरी ओर सीएम की कुर्सी के लिए आपकी लार टपक रही है। विधानसभा में शक्ति परीक्षण की बात पर उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने शक्ति परीक्षण में अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी। उन्होंने आगे लिखा कि ‘जहां तक हरे-हरे कागजों की बात है तो इस बात को आप ज्यादा समझते हो। आप ने किस-किस को लालच दिया। अगर आप कहोगे तो सभी का नाम खोलने को तैयार हैं।’ उन्होंने लिखा कि हरीश रावत ने उनके परिवार पर जमीन को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया है, तो वह उन्हें याद दिलाना चाहती हैं कि इस मामले में उनके परिवार पर झूठा आरोप लगाया गया था। न्यायालय ने उनके पति को दोषमुक्त कर यह साबित कर दिया कि आरोप झूठे थे।
रेखा आर्य ने लिखा आपने नैनीसार की जमीन कैसे माफिया को दे दी। बाद में मातृशक्ति और हमारे जाने माने पत्रकार पीसी पर लट्ठ बरसा कर जेल भेजा। वो दिन आपको याद होगा। आपने लिखा है कि मारखुली बल्द अपना नुकसान करता है मगर उज्याड़ू बल्द और बकरियां समाज का नुकसान करती हैं। एक तो आपको बधाई कि आज आप ने स्वीकार किया कि मारखुली और मूनठेपी हो, साथ ही वहीं दाज्यू आपने ठीक उल्टा लिख दिया कि मारखुली बल्द अपना ही नुकसान करता है। टेक होम राशन टेंडर पर लिखते हुए रेखा आर्य ने कहा कि आप इसके टेंडर के लिए निश्चित रहे। ये डेनिस वाले नहीं है, जो इसमें किसी व्यक्ति विशेष की मोनोपॉली चलेगी। इसमें हम स्थानीय उत्पाद समेत स्वयं सहायता समूहों को और अधिक मात्रा में जोड़ेंगे।केंद्र सरकार से जो निर्देश मिल रहे हैं, उनका पालन करेंगे। इसके साथ ही रेखा ने वात्सल्य योजना की प्रशंसा की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
