देहरादून
BIG BREAKING: उत्तराखंड सचिवालय के इन कर्मियों का हुआ प्रमोशन, मिली ये जिम्मेदारी…
देहरादूनः उत्तराखंड शासन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सचिवालय संघ की दो साल की मेहनत आज रंग लाई है। लगातार कोशिशों के चलते निजी सचिव संवर्ग मे विगत 02 वर्ष से लम्बित विभागीय पदोन्नति का प्रकरण निस्तारित होने के बाद कर्मिकों के पदोन्नत के आदेश जारी हो गए है। पांच कर्मिकों को प्रमोशन दिया गया है। पदोन्नत कार्मिक वर्तमान तैनाती के स्थान पर तैनात रहगे तथा अपने वर्तमान तैनाती के स्थान पर ही कार्यभार ग्रहण करते हुए सचिवालय प्रशासन ( अधि 0 ) अनुभाग -4 , उत्तराखण्ड शासन को कार्यभार ग्रहण करने की सूचना उपलब्ध करायेंगे।
आपको बता दें कि निशा रानी, मनीष बिष्ट , वेद प्रकाश टम्टा, रीना शाही , मुस्तकीम अहमद को अपर निजी सचिव वेतनमान रू . 47606-151100 – मैट्रिक्स लेवल -8 को विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर नियमित चयनोपरान्त निजी सचिव के रिक्त पद पर वेतनमान रू 56100-177500 पे – मैट्रिक्स लेवल -10 में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अस्थाई रूप से पदोन्नत किया गया है। कर्मियों को राज्यपाल द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई है।
बता दें कि कार्मिकों को पदोन्नति के फलस्वरूप निजी सचिव के पर एक वर्ष की विहित परिवीक्षा अवधि पर रखा गया है। आपको बता दें कि ये प्रोन्नति अस्थाई है तथा भारत सरकार द्वारा राज्य परामर्शीय समिति की संस्तुतियों के अनुसार यदि उप्रा सचिवालय के अन्य कर्मी उत्तराखण्ड राज्य को आवंटित होते है तो तदक्रम में वरिष्ठता प्रभावित होने की स्थिति में इन आदेशों को तत्क्रम में निर्धारित होने वाली वरिष्ठता के आधार पर यथावश्यक परिवर्तित / प्रत्यावर्तित / परमार्जित किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
