देहरादून
राजनीति: जेपी नड्डा आ रहे हैं लेकर विधायकों का रिपोर्ट कार्ड, इसी से तय होगा टिकट का मिलना और कटना…
देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी चुनाव को देखते हुए सरगर्मियां तेज हो गई है। केजरीवाल के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को देहरादून पहुंच रहेे है। नड्डा उत्तराखंड में पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव-2022 के लिए चुनावी माहौल करेंगे। उनके दो दिवसीय प्रवास के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जेपी नड्डा अपने साथ मंत्री और विधायकों का रिपोर्ट कार्ड साथ लेकर आएंगे। पिछले 4 साल के दौरान विधायकों और मंत्रियों से उनकी प्रमुख उपलब्धि के साथ ही राज्य और क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दे पूछे जाएंगे। जो 2022 के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
बता दें कि नड्डा शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। संगठन की ओर से बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस दौरे में वह 11 मुख्य बैठकों में सरकार संगठन और चुनावी तैयारियों की नब्ज टटोलेंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा राज्य के सभी भाजपा सांसदों व विधायकों की लगभग दो घंटें तक बैठक लेंगे। वे इस दौरान उनकी अब तक की परफोरमेंस का भी फीडबैक लेंगे। दिसंबर, 20 में नड्डा ने उत्तराखंड के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान सांसदों व विधायकों को टास्क दिए थे। इसमें वे कितना खरा उतर पाएं हैं, इसकी भी समीक्षा की जाएगी। आपको बता दें कि भाजपा उत्तराखंड में लगातार सर्वे करवा रही है और उसी के तहत भाजपा के तमाम विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी तय हो रहा है। माना जा रहा है की पार्टी अध्यक्ष विधायकों को उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में अभी अवगत करा देंगे अभी दो सर्वे और किए जाने हैं। जिसके बाद टिकट तय किए जाएंगे। अगर मौजूदा सीट में विधायक कमजोर है तो वहां जीतने की स्थिति में कौन हैं इसका भी आकलन सर्वे में किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें