उत्तराखंड
अंधविश्वास: यहां किशोर के गले में लिपटा सांप तो तंत्र-मंत्र में लगे रहे परिजन, मौत…
देहरादून: अंधविश्वास आज भी हमारे समाज में पैर पसारे हुए हैं। अंधविश्वास के जाल में फंस कर ही न जाने कितने लोग अपनों को खो देते हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है। यहां तंत्र मंत्र के चक्कर में एक घर का चिराग बुझ गया। बता दें कि झाझरा में सांप के काटने से एक किशोर की मौत हो गई सांप के काटने के बाद स्वजन किशोर को अस्पताल ले जाने के बजाय तांत्रिकों के पास भटकते रहे। अगर समय पर उसे इलाज मिल जाता तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।
बताया जा रहा है कि झाझरा के पास पौंधा रोड निवासी विनय सिंह का 14 वर्षीय बेटे साहिल को शनिवार को दोपहर के समय घर पर सो रहा था। इस दौरान एक करैत सांप उनके घर में घुस आया और साहिल की गर्दन पर लिपट गया, साहिल ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया तो सांप ने गर्दन पर काट लिया। जैसे ही परिजनों ने सांप देखा तो शोर मचाना शुरू किया। जिससे सांप तेजी से उनकी आलमारी के अंदर घुस गया। साहिल बिस्तर पर पड़ा था और उसकी गर्दन से खून बह रहा था। लेकिन अंधविश्वास के चलते परिजन घायल बेटे को अस्पताल ले जाने की बजाय माता-पिता नंदा की चौकी में किसी तांत्रिक के पास ले गए।
बताया जा रहा है कि तांत्रिक ने साहिल पर झाड़-फूंक किया, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं आया। इसके बाद साहिल को कोटडा-संतूर में एक अन्य तांत्रिक के पास ले जाया गया। वहां भी काफी देर झाड़-फूंक चला, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। साहिल की हालत ज्यादा बिगड़ने पर स्वजन उसे प्रेमनगर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पड़ोसियों ने वन विभाग को घर में सांप घुस आने की सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सांप को जंगल में छोड़ दिया है। दूसरी और बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
