उत्तराखंड
BREAKING: इन पार्टियों में छिड़ी जंग, तो इन विभागों ने दर्ज करा दिया मुकदमा…
देहरादून: उत्तराखंड में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जहां एक ओर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है वहीं आप और बीजेपी में पोस्टर वार शुरू हो गई है। इन पोस्टरों को लेकर जहां सियासी हंगामा हो रहा है तो वहीं आम आदमी पार्टी पर बिजली के खंभों और शहर में लगी स्ट्रीट लाइटों पर पोस्टर लगाने के चलते बिजली विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने थाना राजपुर, कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज करवाया है।
बता दें कि शहर में इस समय ऐसे पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की फोटो चस्पा कर सवाल उठाया जा रहा है कि जनता को कैसा मुख्यमंत्री पसंद है। क्योंकि आम आदमी पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल को CM का कैडिंडेट बनाया गया है। इसके बाद आप पार्टी ने शहर भर में सीएम पुष्कर सिंह धामी और अजय कोठियाल के एक साथ होर्डिंग लगाए गए हैं।
जिसमें लिखा है कि प्रदेश का सीएम कौन हो। पोस्टर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आम आदमी पार्टी के सीएम पद के कैंडिडेट रिटायर कर्नल अजय कोठियाल के फोटो अगल-बगल हैं, जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी की तस्वीर के ऊपर नेता तो कर्नल कोठियाल की तस्वीर पर देशभक्त फौजी लिखा गया है। इस पर अब सियासी हलकों में हंगामा होना शुरू हो गया है।धामी सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस पोस्टर को लेकर अब राजधानी देहरादून में आम आदमी पार्टी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
बता दें कि बिजली के खंभों और शहर में लगी स्ट्रीट लाइटों पर आम आदमी पार्टी ने पोस्टर लगाए हैं। जिनके चलते बिजली विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने थाना राजपुर, कोतवाली शहर में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं मामले में प्रवक्ता सुबोध उनियाल का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर धामी खुद एक सैनिक के बेटे हैं। पोस्टर के जरिए आप पार्टी सीएम की छवि जनता की नजर में खराब करना चाहती है, जिसके आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें