उत्तराखंड
BIG BREAKING: देहरादून में यहां फटा बादल, मची भारी तबाही, लोगों ने जागकर गुज़ारी रात….
देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का कहर लगातार जारी है। राजधानी देहरादून में मंगलवार की रात आसमान से आफत बरसी है। बताया जा रहा है कि संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में बादल फट गया। जिससे भारी तबाही मची। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई। इस कारण विजय कॉलोनी में पथरिया पीर आदि क्षेत्रों में अत्यधिक नुकसान हुआ है। करीब तीन घंटे हुई भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफना गए। साथ ही कई पुश्तों के बहने खबर है। घरों में पानी घुसने के साथ ही कई जगह पेड़ और विद्युत पोल गिरने की भी सूचना है। वहीं, लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। संतला देवी क्षेत्र के आसपास के गांवों में लोग रातभर सो नहीं पाए और सामान समेट खुद ही सुरक्षित स्थान पर चले गए।
बता दें कि। दून समेत कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। देर रात भी दून के संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में बदल फट गया। इसके अलावा आसपास के इलाकों में भी अतिवृष्टि हुई। करीब तीन घंटे हुई भारी बारिश के कारण नदी, नाले उफना गए और कई पुस्ते बह गए। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी रात्रि को ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री ने मौके पर ही फोन से अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल बाढ़ सुरक्षा के कार्य प्राथमिकता से कराए जाएं। साथ ही प्रशासन को किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।
बताया जा रहा है आपदा में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, खबड़ावाला गांव के अधिकतर घरों में मलबा घुस गया है और सड़क बंद हैं। ब्रह्मवाला खाले में उफान के कारण कुछ दोपहिया वाहन बहने की सूचना है। गढ़ी कैंट और इससे लगे क्षेत्रों में भी बारिश के कारण लोग परेशान हुए। वहीं रिस्पना और बिंदाल नदियां उफान पर आ गईं। मसूरी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण दून के नदी-नाले उफान पर आने के साथ सालावाला, डांडा खुदानेवाला, विजय कालोनी, सिद्धार्थ एन्क्लेव कंडोली, राजपुर, हाथीबड़कला, चावला चौक, सीमेंट रोड और ओल्ड डालनवाला आदि क्षेत्रों में बारिश का पानी और मलबा घरों में घुस गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
