उत्तराखंड
BREAKING: उत्तराखंड के वब्रांड एंबेसडर बने ‘इंडियन आइडल 12’ के विनर पवनदीप राजन, सीएम ने किया ऐलान…
देहरादून: इंडियन आइडल 12 का खिताब जीतने वाले पवनदीप राजन पर तोहफों की बौछार हो रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवनदीप राजन को कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखण्ड का ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाये जाने की घोषणा की। फिनाले में 25 लाख और सुजूकी जितने के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी पवनदीप को ब्रांड एम्बेसडर बनाकर बड़ा तोहफा दिया है। वहीं पवनदीप की कामयाबी पर राज्य वासियों को भी उनपर गर्व है।
आपको बता दें कि बुधवार को पवनदीप राजन ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश दुनिया में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। वे राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेंगे और प्रदेश के कला, संस्कृति व पर्यटन क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। मुख्यमंत्री ने पवनदीप राजन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही पवनदीप को ब्रांड एम्बेसडर बनाने का भी एलान किया।
गौरतलब है कि बता दें कि पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले है। उनके पिता सुरेश राजन कुमाऊं के मशहूर गायक हैं। पवनदीप राजन ने 2015 में रियलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया सीजन 1’ भी जीता था। बहुमुखी प्रतिभा के धनी पवनदीप राजन अच्छे सिंगर तो हैं ही, इसके अलावा वो कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने हाल ही में इंडियन आइडल 12 का खिताब जीतकर एक बार फिर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
