देहरादून
राजनीति: महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेसियों ने विधानसभा तक साइकिल रैली निकाल धामी सरकार को घेरा…
देहरादून: उत्तराखंड मानसून सत्र के दौरान जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सदन में कई विधेयक पारित कर ‘मिशन 22’ के लिए अपने आपको तैयार भी कर रहे हैं। वहीं विपक्षी नेता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर विधानसभा में धामी सरकार का घेराव कर रहे हैं। आज मानसून सत्र का चौथा दिन है। गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने साइकिल रैली निकालकर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार का सड़क पर भी घेराव किया।
बता दें कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में नेता प्रतिपक्ष समेत तमाम कांग्रेसियों ने नेहरू काॅलोनी स्थित चंचल चौक से विधानसभा भवन के मुख्य द्वार तक साइकिल रैली निकाली । रैली के माध्यम से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर सरकार का विरोध किया। प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है। पेट्रोल और डीजल के साथ ही रसोई गैस की कीमत लगातार बढ़ रही है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी।
वहीं दूसरी ओर आज सत्र के चौथे दिन जैसे ही सदन में कार्यवाही शुरू हुई कांग्रेस ने भगवानपुर में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर भारी हंगामा किया। विपक्ष के भारी शोरगुल को देखते हुए कुछ देर तक कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी। बता दें कि प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने यह प्रश्न उठाया था। जिसके बाद धामी सरकार के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
