उत्तराखंड
Big Breaking: सीएम धामी ने फिर दी बच्चों, युवाओं, पुलिस को बड़ी सौगात, जानिए किसे मिलेगा इन योजनाओं का लाभ…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में सीएम धामी जनता को रुझाने के लिए एक के बाद एक कई बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। सदन से लेकर सड़क तक सीएम की घोषणाओं के चर्चे हो रहे हैं। सीएम धामी ने 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को प्री लोडेड कंटेंट के साथ टैबलेट देने का ऐलान किया है। साथ ही पुलिस और राजस्व की प्रोत्साहन राशि को भी बढ़ाया गया है। वहीं विधायक निधि में कटौती पर भी रोक लगा दी है।
बता दें कि सीएम ने विधायक निधि में कोरोना काल में की गई कटौती को लेने का ऐलान किया है। विधायक निधि में इस साल एक करोड़ की कटौती नही होगी। इसके साथ ही उच्च शिक्षा के सभी छात्रों को सरकार मुफ्त टेबलेट उपलब्ध कराएगी। कैंट बोर्ड में निवास करने वाले पूर्व सैनिकों के भवन कर को अन्य स्थानों की तर्ज पर निर्धारण होगा। इसके साथ ही भू कानून समेत जमीनों से जुड़े कई मसलों पर पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करने का ऐलान किया गया है। वहीं सीएम ने पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर लेवल तक के कर्मचारी को कोविड काल में बेहतर काम करने के लिए 10,000 एक मुफ्त प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया है। साथ ही राजस्व विभाग को भी 10,000 एक मुफ्त प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया है।
युवाओं को राहत देते हुए सीएम ने समूह ग के बाद अब समूह ख के पदों पर भी मिलेगी उम्र में एक साल की राहत देने की घोषणा की है। वहीं Dr शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति में भी इजाफा किया गया है। अब 11 के स्थान पर 100 बच्चो और 250 के स्थान पर 1500 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। वहीं मुख्यमंत्र पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि उत्तराखंड में बालिकाओं के लिए अलग शौचालय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अलग शौचालय नहीं होने के चलते बालिकाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जल्द से जल्द हर विद्यालय में छात्राओं के लिए अलग शौचालय बनाने का काम शुरू होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
