उत्तराखंड
Breaking: उत्तराखंड में बारिश- भूस्खलन से 659 सड़कें बंद, जगह जगह फंसे सैकड़ों लोग…
देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। बारिश के कारण जगह जगह से भूस्खलन की खबरे सामने आ रहीं हैं। नदियां उफान पर हैं। जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्तराखंड की 659 सड़कें बंद पड़ी हैं। भारी बारिश के कारण रेस्क्यू कार्य भी तेजी से नहीं हो पा रहा है। कई गांव से सम्पर्क मार्ग टूटने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी जिले में 2, देहरादून में 2, चमोली में 7, पौड़ी में 18, टिहरी में 10, बागेश्वर में 3, नैनीताल में 3, चंपावत में 3 एवं पिथौरागढ़ में 17 मार्ग बंद हैं। वहीं भारी बारिश के कारण बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे कई जगह पर बंद हैं। यमुनोत्री हाईवे नैनबाग में मलबा आने के कारण बंद है। विकासनगर-बड़कोट हाईवे यमुना पुल के पास बंद हो गया है। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार सुबह फकोट के पास ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे का एक पूरा हिस्सा भारी बारिश से टूट गया। इस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ कई वाहन फंस गए। बारिश की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि संबंधित विभाग वहां मशीन तक नहीं भेज पाया।
सड़क के बह जाने के चलते ऋषिकेश से चंबा आने-जाने वाले लोग मार्ग पर ही फंस गए हैं। बारिश से कारण जमींदोज हुई सड़क के चलते अब निर्माणदायी कंपनी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं क्योंकि, ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। ऐसे में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर भी कई सवाल उठ रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
