उत्तराखंड
Breaking: उत्तराखंड में बारिश- भूस्खलन से 659 सड़कें बंद, जगह जगह फंसे सैकड़ों लोग…
देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। बारिश के कारण जगह जगह से भूस्खलन की खबरे सामने आ रहीं हैं। नदियां उफान पर हैं। जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्तराखंड की 659 सड़कें बंद पड़ी हैं। भारी बारिश के कारण रेस्क्यू कार्य भी तेजी से नहीं हो पा रहा है। कई गांव से सम्पर्क मार्ग टूटने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी जिले में 2, देहरादून में 2, चमोली में 7, पौड़ी में 18, टिहरी में 10, बागेश्वर में 3, नैनीताल में 3, चंपावत में 3 एवं पिथौरागढ़ में 17 मार्ग बंद हैं। वहीं भारी बारिश के कारण बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे कई जगह पर बंद हैं। यमुनोत्री हाईवे नैनबाग में मलबा आने के कारण बंद है। विकासनगर-बड़कोट हाईवे यमुना पुल के पास बंद हो गया है। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार सुबह फकोट के पास ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे का एक पूरा हिस्सा भारी बारिश से टूट गया। इस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ कई वाहन फंस गए। बारिश की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि संबंधित विभाग वहां मशीन तक नहीं भेज पाया।
सड़क के बह जाने के चलते ऋषिकेश से चंबा आने-जाने वाले लोग मार्ग पर ही फंस गए हैं। बारिश से कारण जमींदोज हुई सड़क के चलते अब निर्माणदायी कंपनी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं क्योंकि, ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। ऐसे में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर भी कई सवाल उठ रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
