उत्तराखंड
Good News: एक सितंबर से इन नियमों के तहत टूरिस्ट्स के लिए खुलेगा एफआरआई, जानिए किसे और कैसे मिलेगी एंट्री…
देहरादून: देश-दुनिया से कोई भी पर्यटक दून पहुंचे और एफआरआई की सैर न की तो दून यात्रा अधूरी मानी जाती है। जाहिर है कि किसी टूरिस्ट को कोविडकाल में एफआरआई के खुलने का लंबे समय से इंतजार रहा हैं। एफआरआई घूमने का इंतजार देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। लम्बे समय बाद एक बार फिर से दून में प्रमुख पिकनिक स्पॉट्स डेस्टीनेशन में शामिल एफआरआई एक सितंबर से पर्यटकों के लिए खुल रहा है। एफआरआई प्रशासन की ओर से इसकी मंजूरी दे दी गई है। लेकिन, पर्यटकों को एफआरआई में एंट्री पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पड़ेगा। इसके अलावा कोविड-19 गाइडलाइन को अनुपालन भी करना होगा।एक दिन में सिर्फ 100 लोगों को ही एंट्री मिलेगी।
बता दें कि एफआरआई प्रशासन ने एक सितंबर से एफआरआई को विजिटर्स के लिए खोलने की मंजूरी दे दी है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए फिरहाल एक दिन में केवल 100 विजिटर्स को ही एंट्री दी जाएगी। विजिटर्स सुबह 9 से लेकर शाम 5 बजे तक ही एफआरआई में विजिट कर सकते हैं। लेकिन, इसके लिए एफआरआई के शौकीनों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो एफआरआई की वेबसाइट fri.icfre.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के प्रिंट आउट को गेट पर दिखाने के बाद ही एंट्री मिल सकेगी। टिकट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। एंट्री टिकट शुल्क 10 रुपए, वाहन एंट्री टिकट 20 रुपए, कैमरे की एंट्री का शुल्क 50 रुपए रहेगा। जबकि मोबाइल पर कोई शुल्क नहीं रखा गया है। हालांकि कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल रहा तो भविष्य में विजिटर्स की तादाद को बढ़ाया जा सकता है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बीती मार्च से लेकर अब तक यानि छह महीने से अधिक समय से एफआरआई को विजिटर्स के लिए बंद रखा गया था। जबकि दून में बाकी टूरिस्ट डेस्टीनेशन पर पर्यटकों की आवाजाही पहले से ही खोल दी गई थी। गत वर्ष भी कोरोना संक्रमण के चलते मार्च से लेकर नवंबर तक एफआरआई को विजिटर्स के लिए बंद किया गया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें