देहरादून
Breaking: अचानक मकान ढहने से दो मासूम मलबे में दबे, परिवार में मचा कोहराम….
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जहां जन्माष्टमी की धूम है वहीं दूसरी ओर दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां सोमवार को विकासनगर के सहसपुर थाना क्षेत्र के कोटडा बिरसानी में एक मकान ढह गया है। मकान के मलबे में दो मासूम बच्चे दब गए हैं। एक बच्ची को मलबे से निकाल लिया गया है। वहीं दूसरे 6 साल के बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बच्चे की सलामती की दुआ करी जा रही हैं।
बता दें कि कोटडा बिरसानी में नवनिर्मित मकान का पिलर धंसने के कारण एक मकान अचानक गिर गया। मलबे के नीचे दो बच्चे दब गए। दोनों बच्चे नए मकान के नीचे पुराने मकान की छत पर थे। मौके पर पहुंची सहसपुर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान एक 8 वर्षीय बालिका आस्था को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं मकान में 6 वर्षीय बालक आरव फंसा हुआ है। उसका रेस्क्यू जारी है।
बता दें कि घटना से बच्ची आस्था डरी हुई है। उसे मकान के पीछे से सुरंग खोदकर सुरक्षित बाहर निकाला गया हैं।दूसरे बच्चे को बचाने के लिए टीम को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताया है कि मकान में प्लास्टर का काम चल रहा था उस दौरान ये हादसा हो गया। काम कर रहे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई है। मौके पर एसडीआरएफ थाना पुलिस व क्षेत्रीय विधायक सहदेव पुंडीर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर मौजूद हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
