नैनीताल
हादसा: तेज रफ्तार का तांडव, दो कारों में भीषण टक्कर, शटर तोड़ शोरूम में घुसी कार…
नैनीताल: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। नैनीताल के हल्द्वानी से सड़क हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई है। यहां एक कार ने शोरूम के सामने खड़ी कार को टक्कर मार दी। जिससे कार शटर तोड़ते हुए दुकान के भीतर जा घुसी। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं चालक घायल हो गया। जबकि शोरूम संचालक को भारी नुकसान हुआ है। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि घटना बरेली रोड मंगलपड़ाव क्षेत्र की है। कार चालक रानीखेत से परिवार के साथ वापस अपने घर बरेली की ओर जा रहा था। रास्ते में उसे झपकी आ गई। जिसके चलते उसका कार पर नियंत्रण नहीं रहा। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने कवि एंटरप्राइज शोरूम के सामने खड़ी कार को जबर्दस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की वहां खड़ी कार शटर को तोड़ते हुए सीधे दुकान में जा घुसी। हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कार सवार लोग चोटिल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानिए लोगों ने घटना की सूचना को दी। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया।वहीं कार चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एयरफोर्स करेगी चिन्यालीसौड़, गौचर हवाई पट्टियों का संचालन
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
प्रदेश में पर्यावरण विभाग होगा कार्बन क्रेडिट के लिए नोडल विभागः मुख्य सचिव
राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में पूर्व छात्र रहे आईपीएस सुरजीत सिंह पंवार सम्मानित
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
