नैनीताल
Big Breaking: नैनीताल में 800 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चार पर्यटक थे सवार…
हल्द्वानी: नैनीताल से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां समीपवर्ती रूसी बाईपास क्षेत्र में हल्द्वानी की ओर जा रहे पर्यटकों की कार करीब 800 मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे में दिल्ली और मुरादाबाद के चार पर्यटक जख्मी हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, पुलिस और दमकल कर्मियों ने चारों घायलों को खाई से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। ये तो गनीमत रही कि कार एक पेड़ पर अटक गई थी वरना दर्दनाक हादसा हो सकता था।
बताया जा रहा है कि पालम कॉलोनी पूर्वी दिल्ली निवासी मुकेश कुमार अपने साथी योगेश बघेल, सत्या और कन्हैया लाल के बीते दिन घूमने के लिए सेंट्रो कार से नैनीताल पहुंचे थे और चारों लोग आज सोमवार को सेंट्रो वाहन संख्या डीएल8सीएन 9299 से दिल्ली को वापस लौट रहे थे। युवकों का वाहन रूसी बाईपास के समीप पहुंचा ही था कि तभी तेज रफ्तार कार 800 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना स्थानिए लोगों ने पुलिस को दी और मौके पर राहत कार्य शुरू कर दिया। जिससे स्थानीय लोगों ने टीम के पहुंचने से पहले ही तीन घायल व्यक्तियों को निकाल लिया। वहीं चौथे शख्स अभिषेक पुत्र कन्हैया लाल निवासी नोएडा को SDRF, दमकल टीम एवं स्थानीय पुलिस के संयुक्त प्रयास से रेस्क्यू किया और अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, कुछ लोगों का आरोप है कि एंबुलेंस के इंतजार में जख्मी करीब 15 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में पूर्व छात्र रहे आईपीएस सुरजीत सिंह पंवार सम्मानित
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी
जिलाधिकारी ने आपदा क्षेत्र थराली का स्थलीय निरीक्षण
रुद्रप्रयाग: रक्तदान और तंबाकू उन्मूलन के प्रति युवाओं की जागरूक भागीदारी
