उत्तराखंड
प्रदर्शन: RTO दफ्तरों में कामकाज ठप, इन मांगों को लेकर धरने पर बैठें कर्मचारी…
ऋषिकेश: उत्तराखंड में आज प्रदेश भर के आरटीओ दफ्तरों में आज से काम प्रभावित हैं। क्योंकि उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी बुधवार व गुरुवार को हड़ताल पर हैं। दो दिन तक लोगों को RTO से जुड़े काम करवाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पदों को बढ़ाए जाने की मांग को लेकर परिवहन विभाग के कर्मचारी मिनिस्ट्रियल संघ के कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में ऋषिकेश में भी कर्मचारी धरनेे पर बैठे हैं।
आपको बता दें कि एक साल पहले विभागीय ढांचे के पुनगर्ठन को लेकर जारी शासनादेश में त्रुटि को सुधारने की मांग को लेकर कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। संघ का कहना है कि शासनादेश में गलती होने के कारण प्रशासनिक अधिकारी पद से ऊपर प्रमोशन नहीं मिल पा रहा। कई बार मांग करने के बावजूद शासन ने सुध नहीं ली। मिनिस्ट्रीयल संघ का कहना है कि शासनादेश में गलती के कारण कर्मचारियों का प्रमोशन का लाभ नहीं मिल पा रहा। जून 2020 में जारी शासनादेश में खामी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। अन्य दिनों सुबह दस बजे से आरटीओ दफ्तर में कामकाज शुरू हो जाता था। लेकिन दो दिन धरना चलेगा। संघ पदाधिकारियों के मुताबिक अगर उनकी मांगों को लेकर अब भी सुनवाई नहीं हुई तो प्रदेश नेतृत्व के आहृवान पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले आंदोलन के प्रथम चरण में कर्मचारियों द्वारा दो दिन तक काला फीता बांध काम किया गया था। इसके बाद दो दिन तक दो-दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया था। अब एक व दो सितंबर को पूर्ण कार्य बहिष्कार किया गया है। वहीं, आंदोलन की वजह से फिटनेस, डीएल टेस्ट, रजिस्ट्रेशन से लेकर दफ्तर से जुड़े सभी कामकाज प्रभावित हैं। ऐसे में आम लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
