देहरादून
रिपोर्ट: जानिए ड्यूटी छोड़ सड़कों पर मिट्टी क्यों भर रहीं हैं दून पुलिस, आख़िर क्या कह रहे लोग….
देहरादून: उत्तराखंड में जहां बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। जगह जगह से सड़के धंसने पुल टूटने की खबरे आ रही हैं। वहीं देहरादून की भी सैकड़ों सड़कों में गड्ढे हो गए हैं। ख़स्ताहाल सड़के बड़े हादसों को न्यौता दे रही हैं। ऐसे में डीएम ने विभाग को सड़के ठीक करने का काम सौंपा है तो वहीं पुलिस को हादसों से निजात पाने के लिए गड्ढों में मिट्टी भरने का तरीका मिला है जो लोगों की परेशानी का सबब बन रहा है। जी हां इन दिनों दून पुलिस सड़कों पर गड्ढे भरती नज़र आ रहीं हैं। पुलिस विभाग के कर्मचारी ड्यूटी छोड़ सड़कों पर गड्ढे भरने के काम में जुटे हुए हैं।
आपको बता दें कि सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद हैं। बारिश के कारण जगह जगह सडकों पर गड्ढे हो गए हैं। जो बड़े हादसों को न्यौता दे रहे हैं। ऐसे में दून सड़कों को पुलिस की ओर से मिट्टी से भरा जा रहा है।पुलिस विभाग के कर्मचारी भी इन गड्ढों को मिट्टी से भरने में लग गए हैं। आज पुलिसकर्मियों द्वारा विधानसभा के पास ही सड़कों पर हो गड्ढे में मिट्टी डालने का काम किया गया है। लेकिन इसके विपरीत ही हल्की बारिश में यह मिट्टी कीचड़ बनकर सड़कों पर फैल रही है। लोगों का कहना है कि उन्हेंं कीचड़ के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वाहन चालक हो या राहगीर उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे अब वाहन चालकों के सामने दुघर्टना का खतरा बढ़ गया है।
बता दें कि देहरादून में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। राजधानी की प्रमुख सड़कों पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों का कारण सड़क की ख़स्ताहालत मानी जा रही हैं। गली-मोहल्ले ही नहीं मुख्य सड़कों की हालत भी खराब है। लेकिन इन सड़कों की मरम्मत के बदले इन जर्जर सड़कों के गड्ढों में मिट्टी भरी जा रही हैं। जबकि डीएम आर राजेश कुमार ने सभी संबंधित विभागों को सड़कों का काम तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं। बारिश के कारण जिन सड़कों की अभी तारकोल नहीं हो सकती है, वहां ईंट या लॉकिंग टाइल्स लगाने को कहा है। जिससे हादसों से राहत मिल सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें