देहरादून
Big Breaking: डीएलएड प्रशिक्षितों की नियुक्ति पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान,
देहरादून: उत्तराखंड में सहायक अध्यापकों की भर्ती पर लगी रोक हटने के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का बड़ा बयान सामने आया है। प्रशिक्षितों की नियुक्ति का इंतजार खत्म होने जा रहा है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने डीएलएड प्रशिक्षितों को अगले 20 दिनों के भीतर प्राथमिक स्कूलों में बतौर शिक्षक नियुक्ति करने का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मामला कोर्ट में होने के चलते भर्ती प्रक्रिया में समय लगा है। वहीं अब रोक हटने और शिक्षा मंत्री के बयान से हज़ारों डीएलएड प्रशिक्षकों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि शिक्षा विभाग की लापरवाही और कमजोर पैरवी के कारण साल 2008 और 2020 में आई प्राथमिक शिक्षक भर्ती उच्च न्यायालय में विचाराधीन चल रही थी। ऐसे में डायट डीएलएड प्रशिक्षित प्रशिक्षण लेने के बावजूद बेरोजगारी का दंश झेल रहे थे। डीएलएड प्रशिक्षित बीते कई दिनों से नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे हुए थे। बुधवार को हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए सरकार को कानून सम्मत तरीके से भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश दिये थे। साथ ही भी कहा था कि ये नियुक्तियां अंतत: अदालत के आदेश के अधीन रहेंगी।
बता दें कि अब हाईकोर्ट द्वारा नियुक्ति पर लगी रोक हटाने के बाद राज्य सरकार ने डीएलएड प्रशिक्षितों की प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की प्रक्रिया को तेज कर दी है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा मामला कोर्ट में होने की वजह से नियुक्ति में विलंब हुआ। अब जल्द से जल्द 20 दिनों से पहले डीएलएड प्रशिक्षितों की काउंसलिंग कर उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
