देहरादून
कवायद: देहरादून से ऋषिकेश के बीच बनेंगी अत्याधुनिक फोरलेन सड़क, जानिए क्या है सरकार का प्रोजेक्ट
देहरादून: अगर आप ऋषिकेश से देहरादून या देहरादून से ऋषिकेश की ओर आते जाते हुए जाम के झाम में फंस जाते हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर आ रही है। जल्द ही आपको जाम के झाम से निजात मिलने वाली है, क्योंकि देहरादून-ऋषिकेश के लोगों के लिए भानियावाला में एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने वाला है।भानियावाला से ऋषिकेश तक की सड़क को फोरलेन बनाने की कवायद शुरू हो गई है। एनएचएआई ने इसका प्रारंभिक सर्वे शुरू कर दिया है। पहले ये काम पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत था अब इसे एनएचएआई को सौंपा गया है।
बता दें कि वर्तमान में देहरादून-हरिद्वार हाईवे फोरलेन हो चुका है। इससे देहरादून से भानियावाला तक पहुंचना बहुत सुविधाजनक हो गया है, लेकिन भानियावाला से ऋषिकेश तक करीब 22 किमी सड़क टू लेन है, जिससे यहां आए दिन जाम लगा रहता है। इस जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए अब यहां फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। यहां रानीपोखरी और ऋषिकेश के बीच हाथियों के लिए दो अंडर पास बनेंगे। भानियावाला से जौलीग्रांट चौक तक एलिवेटेड हाईवे बनेगा। हाईवे की चौड़ाई 12 से बढ़ाकर 25 मीटर हो जाएगी। इसके अलावा सात मोड़ को सीधा करने की भी योजना है। पहले पीडब्ल्यूडी ने सात मोड़ को सीधा करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब ये काम एनएचएआई कराएगा।
आपको बता दें कि वर्तमान में सड़क का जिम्मा पीडब्ल्यूडी के पास है, इस रोड को अब एनएचएआई फोरलेन में तब्दील करेगा। इस दौरान पेड़ों को बचाने की पूरी कोशिश की जाएगी। इस रोड निर्माण के वक्त राजाजी नेशनल पार्क में रह रहे हाथियों का भी खास ख्याल रखा जाएगा। चौड़ीकरण की जद में बड़ी तादाद में भवन आ रहे हैं। वहीं रानीपोखरी से ऋषिकेश के बीच सड़क राजाजी पार्क से होकर गुजरती है। जहां हाथियों के कॉरिडोर हैं। सड़क की वजह से हाथियों का रास्ता बाधित हो रहा है। हाथी के हमले में कई लोगों की जान भी जा चुकी है। अब इस समस्या के समाधान के तौर पर यहां दो जगहों पर एलिवेटेड फ्लाइओवर के साथ अंडरपास बनाया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
