देहरादून
Good News: यहां इन पदों के लिए लगने जा रहा है रोजगार मेला, जानिए कैसे करें आवेदन…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कहर के कारण लंबे समय से रोजगार मेले का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी हैं। राजधानी में लंबे इंतजार के बाद आगामी 10 सितंबर को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला लगने जा रहा है। जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत 16 कंपनियां प्रतिभाग करने जा रही है। इसमें ड्राइवर फार्मासिस्ट सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर, क्वालिटी कंट्रोलर मशीन ऑपरेटर केमिस्ट और डिलीवरी बॉय के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी इस मेले में शामिल होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म ले सकते हैं।
बता दें कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने जा रही 16 कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करती है। इसमें फार्माक्यूटिकल, मेडिकल और फूड डिलीवरी कारोबार से जुड़ी कंपनियां शामिल है जो कुल 317 अलग-अलग पदों के लिए युवाओं का साक्षात्कार लेंगी। इसके लिए 10 सितंबर को सुबह 10 से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले के तहत साक्षात्कार शुरू कर दिया जाएगा। अगर साक्षात्कार के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होती है तो अभ्यार्थियों को प्रति घंटे के समय अंतराल पर कंपनी अनुसार कार्यालय में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। जिसकी सूचना फ्री रजिस्ट्रेशन के समय या फिर विभागीय वेबसाइट के माध्यम से अभ्यार्थियों को दी जाएगी।
आपको बता दें कि इस मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी 3 सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक सुबह 10 से लेकर शाम 4 बजे तक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून पहुंच अपना पंजीकरण फॉर्म जमा करा सकते हैं। अभ्यर्थी पंजीकरण फॉर्म सीधे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून से भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही विभागीय वेबसाइट www.rojgar.uk.gov.in से भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है। गौरतलब है कि कोरोना संकट के चलते यह मेला बेरोजगारों के लिए काफी महत्वूपर्ण है। इन दिनों कई युवा रोजगार की तलाश में हैं। सक्षम और योग्य अभ्यर्थी इस रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
