देहरादून
Big Breaking: भाजपा का दामन थामते ही विधायक राजकुमार ने दिया ये बड़ा बयान, मचा घमासान…
उत्तराखंड में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं। दलबदल की प्रकिया तेज हो गई है। चुनाव से पहले भाजपा ने कांग्रेस में सेंधमारी कर डाली है। पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने रविवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा का दामन लिया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में राजकुमार ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी के योजनाओं से प्रभावित होकर के बीजेपी का दामन थाम रहे हैं।
बीजेपी का दामन थामने के बाद राजकुमार का कहना है कि वह चुनाव को लेकर नहीं बल्कि बीजेपी से प्रभावित होकर के पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उनका कहना है कि बीजेपी के नेतृत्व में प्रदेश का काफी विकास हुआ है और ऑल वेदर रोड के बनने से प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ी है।’ कनेक्टिविटी बेहतर होने से धार्मिक स्थलों की यात्रा अब सुगम हो गई है। कोरोना काल में मोदी सरकार के 80 करोड़ों लोगों को मुफ्त में अनाज देने की योजना से भी वे काफी प्रभावित हुए हैं। राजकुमार का कहना है कि इस योजना से लोगों को काफी फायदा हुआ है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अनुसूचित जातियों के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने अनुसूचित जाति समाज को स्वावलंबी बनाने के लिए काफी काम किया है।
गौरतलब है कि राजकुमार 2007 में सहसपुर सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे। 2012 में निर्दलीय चुनाव लड़े लेकिन उनको हार का मुंह देखना पड़ा था। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मालचंद ने राजकुमार को हराया था और वह दूसरे नंबर पर रहे थे। लेकिन, 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में राजकुमार कांग्रेस के टिकट पर पुरोला सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। आपको बता दें कि इससे पहले उक्रांद नेता व धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें