नैनीताल
हादसा: दोस्तों संग पिकनिक मनाने गया था युवक, घर आई मौत की खबर, मच गया कोहराम…
देहरादूनः दोस्तों संग हंसी खुशी पिकनिक मनाने गए युवक को शायद ये नहीं मालूम था कि ये उसका आखिरी पिकनिक होगा। वह घर कभी नहीं लौट पाएगा। जी हां दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने मालदेवता के सौडा सरोली के गूलरखाला स्थित जंगल में गए युवक को हाथी ने पटककर मार डाला। युवक के अन्य दो साथियों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं जवान बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि रविवार को देहरादून ओल्ड भट्टा क्लेमेनटाउन निवासी 24 वर्षीय शाबाज खान अपने दो अन्य साथियों मनीष व नुक्का के साथ पिकनिक मनाने के लिए गुलरखाला की तरफ गए थे। यहां से वह एक किलोमीटर आगे नदी किनारे चले गए। यहां तीनों पार्टी कर रहे थे, इसी बीच उन्होंने हाथियों का एक झुंड अपनी तरफ आता देखा। हाथियों से बचने के लिए तीनों भागने लगे। इस दौरान मनीष व नुक्का एक तरफ भागे, जबकि शाबाज दूसरी तरफ भागकर झाडिय़ों में छिप गया। हाथियों के झुंड में से एक बड़ा हाथी शाबाज के पास पहुंचा और उसे झाडिय़ों से खींचकर जमीन पर पटक दिया। शाबाज की हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद उसके दोस्तों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे दून अस्पताल पहुंचाया जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ ने बताया कि मृतक शाबाज क्लेमेनटाउन में वेल्डिंग का काम करता था। घटना के बाद ही मृतक के स्वजनों को सूचित कर दिया था।
गौरतलब है कि सोड़ा सिरोली में हाथियों का मूवमेंट देखा जाता रहा है। मालदेवता से लेकर रायपुर के इन इलाकों में आबादी बढ़ गई है लेकिन आसपास के घने जंगल से हाथी आबादी के बीच पहुंच जाते हैं। थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मृतक अपने 2 साथियों के साथ सोडा सिरोली घूमने आया था। बाकी दोनों साथी ठीक हैं। वहीं जवान बेेेेटे की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है। क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें