देहरादून
Breaking: देहरादून में बेटे का एडमिशन कराने आए पिता को तेज रफ़्तार कार ने रौंदा, मौत…
देहरादून: राजधानी देहरादून में शासन की तमाम कोशिशों के बाद भी हादसों का सिलसिला जारी है। तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। अब तेज रफ़्तार का शिकार दून में बेटे का एडमिशन कराने आए व्यक्ति हो गए। यहां थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत डीआईटी स्कूल के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे में घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई।
बता दें कि अल्मोड़ा निवासी 57 वर्षीय रामकुमार शर्मा अपने बेटे का एडमिशन कराने के लिए डीआईटी कॉलेज देहरादून में आया हुआ था। वहीं, रात करीब 9.30 बजे रामकुमार डीआईटी के पास सड़क पार कर रहा था।इसी दौरान देहरादून की तरफ से मसूरी की ओर जा रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रामकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, इलाज से पहले ही रामकुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया। ऐसे में पुलिस अब वारदात को अंजाम देने वाले चालक को तलाश कर रही है। साथ ही घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
