देहरादून
खुशखबरी: देहरादून में यहां से जल्द उड़ान भरेंगे सी-प्लेन, जानिए क्या है धामी सरकार का प्लान…
देहरादूनः उत्तराखंड में विकास को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। टिहरी के बाद अब देहरादून में भी सी प्लेन उतारने की तैयारी की जा रही है।जिसका प्रस्ताव तैयार हो गया है। प्रस्ताव को पर्यटन विभाग ने सीएम धामी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। पर्यटन विभाग के इस प्रस्ताव के तहत सी प्लेन को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नानक सागर में उतारा जाएगा। जिससे देहरादून से नानकमत्ता साहिब तक यात्री आसानी से पहुंच सकेंगे। साथ ही इस सी-प्लेन का इस्तेमाल टिहरी झील में भी किया जा सकेगा। साथ ही इससे राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
योजना की जानकारी देते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जहां हेलीपैड नहीं है, वहां पानी में सी-प्लेन उतारा जा सकता है, उन्होंने कहा कि गुजरात में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी-प्लेन को उतारा था। उसी तरह का ही प्रपोजल देहरादून के लिए तैयार किया गया है, जिसे नानक सागर में उतारा जाएगा। जिसके लिए पर्यटन विभाग ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से नानक सागर तक सी-प्लेन उतारने का प्रस्ताव तैयार किया। विभाग ने सीएम पुष्कर सिंह धामाी को प्रस्ताव भेज दिया है। जिससे प्रदेश में टूरिज्म बढ़ेगा।
इस प्रस्ताव के तहत टिहरी झील के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सी-प्लेन को उड़ाया जाएगा, जो कि सिर्फ नानक सागर में उतरेगा। इससे नानकमत्ता साहिब जाने वाले यात्री हवाईयात्रा कर नानकमत्ता पहुंच सकेंगे। इतना ही नहीं, सी-प्लेन का उपयोग टिहरी में भी किया जा सकता है, जो न सिर्फ एक आकर्षण का केंद्र होगा, बल्कि इससे यात्रियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। बता दें कि टिहरी झील में भी सी प्लेन उतारने की कवायद तेज हो चुकी है। गुजरात साबरमती प्रोजेक्ट के तहत उत्तराखंड में भी सी प्लेन उड़ान भरेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें