देहरादून
BIG NEWS: देहरादून IMA से फर्जी सेना का जवान गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस और खुफिया एजेंसी…
देहरादून: उत्तराखंड में देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने ख़ुद को सेना का अधिकारी बताकर घूमने वाले फर्जी सैन्य अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को IMA से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और खुफिया एजेंसी लंबे समय से आरोपी पर नज़र बनाय हुए थे। पुलिस ने आरोपित के पास से फर्जी कैंटीन कार्ड, सेना की वर्दी और कई फर्जी डॉयमेंट्स बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी सोशल मीडिया पर रील भी बनाता था। जो खूब वायरल हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली ट्रेनिंग सेंटर से लेकर उत्तराखंड के जोशीमठ के आर्मी क्षेत्र तक स्वयं को सैनिक पुलिस जवान बताकर यह युवक लंबे समय से सबको गुमराह कर रहा था। खुद को आर्मी का जवान बताने वाला यह व्यक्ति सोशल मीडिया पर भी सेना की वर्दी पहनकर वीडियो बनाता था। जो खूब वायरल भी है। बताया जा रहा है कि देहरादून के प्रेमनगर आईएमए के आसपास भी यह अपना असली नाम पता काम छुपाकर फर्जी आर्मी जवान बनकर घूम रहा था। ऐसे में आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में IMA से लगते प्रेमनगर के पास से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से जालसाजी के संबंध में पूछताछ कर रही है। आरोपी की पहचान सुनील कुमार मूल रूप से हनुमानगढ़ राजस्थान का रहने वाला है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
मुख्यमंत्री और मंत्रीगण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का जनपदों में जाकर गहनता से समीक्षा करेंगे
LUCC फाइनेंशियल फ्रॉड मामला, 25 लाख पीड़ितों को इंसाफ का इंतजार
सिर्फ 27 गेंदों में यूएई का काम तमाम, भारत की टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत
