उत्तराखंड
Big Breaking: पीएम मोदी पहुंचे ऋषिकेश एम्स, देंगे ये बड़ी सौगात…
देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पीएम मोदी उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। आज वह उत्तराखंड के साथ ही देश को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात देने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज एम्स ऋषिकेश में एक हजार लीटर क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एक दिन पहले एम्स छावनी में तब्दील हो गया। गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश से देशभर में बने 1200 ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।
वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए मंत्रियों और सांसदों का एम्स पहुंचने का सिलसिला शुरू रहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी एम्स ऋषिकेश पहुंच चुके हैं। उनके साथ वन मंत्री हरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एम्स ऋषिकेश पहुंचे। गौरतलब है कि उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी है अहम माना जा रहा है प्रधानमंत्री आज कोई एक बड़ी सौगात भी दे सकते है इसकी उम्मीद भी लगाई जा रही है वहीं उनके दौरे को लेकर सरकार के साथ ही संगठन भी काफी उत्साहित हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
मुख्यमंत्री और मंत्रीगण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का जनपदों में जाकर गहनता से समीक्षा करेंगे
LUCC फाइनेंशियल फ्रॉड मामला, 25 लाख पीड़ितों को इंसाफ का इंतजार
सिर्फ 27 गेंदों में यूएई का काम तमाम, भारत की टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत
